खबर शेयर करें -

रुड़की में पिटबुल डॉग ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया है. घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग महिला को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही कुत्ते के मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है.

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पिटबुल नस्ल के डॉग द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. घटना के बाद बुजुर्ग महिला को बेहतर उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं इस मामले में डॉग मालिक के खिलाफ बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर दी है. तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें -  हर की पैड़ी से गायब हुआ गंगा का पानी, तो दिखने लगी रेल की पटरियां.. ये है माजरा

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर पिटबुल ने किया हमला: 

रूड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी संजय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां केला देवी आज दोपहर पोस्ट ऑफिस वाली गली में अपने किसी जान पहचान वाले के यहां किसी काम से जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में पिटबुल नस्ल के डॉग ने उन पर हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पिटबुल डॉग रंजीत नाम के व्यक्ति का है. बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस को तहरीर देकर डॉग मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें -  17 अक्टूबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): सिंह राशि वाले जोखिम उठाने से बचें,जानें अन्य राशियों का हाल

डॉग मालिक के खिलाफ दी गई तहरीरछ 

सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि पिटबुल नस्ल के डॉग ने 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला पर उस वक्त हमला कर दिया, जब वह किसी काम से अपने जानने वाले के यहां जा रही थी. उन्होंने कहा कि पीड़िता के बेटे ने डॉग मालिक के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लेक्चरर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, UKPSC ने जारी की अधिसूचना, पढ़ें डिटेल