खबर शेयर करें -

काठगोदाम थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को चोरी की एक बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह निवासी बागजाला थाना काठगोदाम ने थाना काठगोदाम में सूचना दर्ज कराई की 16 अप्रैल को रात्रि उसके घर के बाहर से खड़ी उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 ए बी 7213 किसी ने चोरी कर ली है।

रिश्वत लेते हुए कोतवाली में तैनात दरोगा गिरफ्तार, विजिलेंस टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत पकड़ा 

काठगोदाम थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को चोरी की एक बाईक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार भूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व. कुलवन्त सिंह निवासी बागजाला थाना काठगोदाम ने थाना काठगोदाम में सूचना दर्ज कराई की 16 अप्रैल को रात्रि उसके घर के बाहर से खड़ी उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 ए बी 7213 किसी ने चोरी कर ली है। काफी ढूंड खोज करने के बाद भी मोटरसाईकिल नही मिल सकी है। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बाईक की बरामदगी के लिए उनि कृपाल सिंह व उनि मनोज कुमार के नेतृत्व में 2 टीमें गठित की। पुलिस टीम द्वारा गोलापुल स्टेडियम के पास सघन चैकिंग के दौरान 3 युवक एक बाईक में कुवरपुर तिराहे से आते दिखाई दिये। जिन्हें रोककर डीएल व वाहन के कागजात दिखाने को कहा तो नहीं दिखा सके एवं मोटरसाइकिल में आगे पीछे नम्बर प्लेट नहीं था। शक होने पर उनि कृपाल सिंह द्वारा मोटरसाईकिल की चौसिस नबर चैक किया गया जो चोरों हुई बाईक का था।

यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता के खैरानी नंबर दो में निवास करने वाले एनएसजी कमांडो नरेंद्र सिंह भंडारी की गोली लगने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम

जिस पर पुलिस ने तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने बताया यह मोटरसाइकिल 16 अप्रैल की रात बागजाला से किसी के घर के बाहर से चोरी कर जंगल में छुपा दी तथा वाहन की पहचान छुपाने के लिये नम्बर प्लेट तोड़कर जंगल में फैक दी।आज इसे बेचने जा रहे थे। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पता राकेश चन्द्र आर्या उर्फ पिंन्टु पुत्र स्व. हीरा राम आर्या निवासी तल्ला बागजाला गौलापार, काठगोदाम, लक्की आर्या पुत्र स्व. सुन्दर लाल निवासी बागजाला प्राइमरी स्कूल के पास गोलापार, काठगोदाम तथा संजय बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह निवासी बागजाला गोलापार काठगोदाम बताया। पुलिस ने बताया तीनों का अपराधिक इतिहास इतिहास खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रात पुलिस ने पकड़कर छोड़ा, भोर में चोर दूसरे घर में कूदा

खड़े ट्रक से जा भिड़ी कार, एक व्यक्ति की हुई मौत, दो गंभीर रूप से हुए घायल, जानिए पूरी खबर