खबर शेयर करें -

योगी की पुलिस ने पकड़ा फर्जी IAS अधिकारी, अफसर बनकर करता था ठगी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को उच्च अधिकारी बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपी लंबे समय से लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये हड़प चुका था।

यह भी पढ़ें -  🚨 SDM विकास चंद्रा और पत्नी भीषण सड़क हादसे में गंभीर घायल! 🚑 कार कई बार पलटी 😱

पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था और सरकारी अधिकारियों से लेकर आम जनता को अपने रौब-दाब में लेकर ठगी करता था। शिकायतें बढ़ने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी : यहां कारोबारी की संदिग्ध हालात में मौत,

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने लोगों को उसने ठगा है। पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।