खबर शेयर करें -

योगी की पुलिस ने पकड़ा फर्जी IAS अधिकारी, अफसर बनकर करता था ठगी

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी IAS अधिकारी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को उच्च अधिकारी बताकर लोगों को ठगने का काम कर रहा था। आरोपी लंबे समय से लोगों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपये हड़प चुका था।

यह भी पढ़ें -  ​Big breking 🔥 एसटीएफ टीम पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जवान समेत एक स्थानीय व्यक्ति घायल; एसएसपी नैनीताल ने लिया एक्शन

पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) का अधिकारी बताकर लोगों को ठगता था और सरकारी अधिकारियों से लेकर आम जनता को अपने रौब-दाब में लेकर ठगी करता था। शिकायतें बढ़ने पर पुलिस ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -  ​✈️ धामी सरकार का बड़ा कदम: गढ़वाल मंडल को मिली हवाई कनेक्टिविटी की नई उड़ान

गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक कितने लोगों को उसने ठगा है। पुलिस ने उसके खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।