खबर शेयर करें -

रामनगर के पिरमुली नाले में बहे 32 वर्षीय युवक का शव एक किलोमीटर दूर नाले से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण नाला उफान पर था, लेकिन 32 वर्षीय हरेंद्र जलाल ने उफनाते नाले में गाड़ी डाल दी. जिससे ये हादसा हुआ है.

तहसील अंतर्गत आने वाले पिरमुली नाले में देर शाम बहे 32 वर्षीय युवक हरेंद्र जलाल का एक किलोमीटर दूर नाले में शव मिला है. बताया जा रहा है कि युवक बाइक से भलोंन से पाटकोट की तरफ जा रहा था, तभी पानी का तेज बहाव होने से वह नाले में बह गया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

घर का इकलौता चिराग था हरेंद्र सिंह: 

बता दें कि रामनगर तहसील के पाटकोट क्षेत्र निवासी हरेंद्र सिंह जलाल पुत्र जोगा सिंह जलाल भलोंन क्षेत्र से अपने घर पाटकोट जा रहा था. इसी बीच बारिश आने की वजह से पाटकोट के पास स्थित पिरमुली नाला उफान पर था. युवक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी. जिससे वह बाइक सहित बह गया. युवक की बाइक आज सुबह नाले से ग्रामीणों ने बरामद कर ली थी. युवक का शव काफी खोजबीन के बाद 1किलोमीटर दूर नाले से बरामद किया गया है. हरेंद्र अपनी बहनों का इकलौता भाई था. हरेंद्र जलाल के पिता किसान हैं,जबकि 3 बहनों की शादी हो चुकी है और 2 बहनें अभी पढ़ाई कर रही हैं.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ी 14.92 ग्राम अवैध स्मैक, एक गिरफ्तार

भारी बारिश से उफान पर नदी-नाले:

उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश की वजह से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. पहाड़ियां दरकने से भूस्खलन हो रहा है, जबकि नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों को नदी-नाले की तरफ न जाने की सलाह दी जा रही है, लेकिन लोग प्रशासन की सलाह नहीं मान रहे हैं.