खबर शेयर करें -

बिंदुखत्ता : भारतीय थल सेना में रहकर 30 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेना से सेवानिवृत्त हुए सूबेदार ईश्वर काला का ग्रामवासियों ने भारत माता के जयकारों के साथ ढोल ढमाके और हर्षोल्लास से पुष्प बरसाकर स्वागत किया. शहीद स्मारक से लेकर सैनिक के घर तक सेवानिवृत्त फौजी ईश्वर काला को ग्रामवासियों द्वारा जन रैली निकालकर घर ले गए. जगह-जगह उनका स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया.

साथ ही भारत माता की जय और वन्देमातरम के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत हुआ

राष्ट्र सेवा कर अपने घर इंद्र नगर2, बिंदुखत्ता लौटे भारतीय सेना के जवान का गांव के लोगों ने अभूतपूर्व स्वागत किया. नजारे को देखकर कोई भी बता सकता है आम जनता के मन मे भारतीय सेना का क्या स्थान है. भारतीय थल सेना में रहकर 30 वर्ष राष्ट्र रक्षा करके सेवा निवृत्त हुए सूबेदार ईश्वर काला को शहीद स्मारक पर लेने बड़ी संख्या में ग्रामवासी महिलाएं और युवा पहुंचे.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के स्टेशन चौराहे से दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपए चोरी

पूर्व मंत्री ने दी बधाई

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल वह लालकुआं के पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने राष्ट्र सेवा कर अपने घर बिंदुखत्ता लौटे भारतीय सेना के जवान ईश्वर काला को शहीद स्मारक पहुंच फूलों की माला पहना वह गुलदस्ता दे सम्मान किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम, 5 से 7 जनवरी के बीच जमकर होगी बर्फबारी

ग्रमीणो ने खूब बरसाए पुष्प
अपनी माटी के लाल के स्वागत में ग्रामीणों ने पलक-पावड़े बिछा दिए. जगह-जगह पर पुष्प वर्षा के साथ माला पहनाकर स्वागत किया गया. ग्रामवासी बोले कि फौजी ईश्वर हमारे लिए न केवल गर्व की अनुभूति का प्रतीक है बल्कि प्रेरणा स्रोत भी हैं. ईश्वर काला की प्रेरणा से आज नगर के कई युवा देश सेवा के लिए फौज में जाने की तैयारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें -  लालकुआं के स्टेशन चौराहे से दिनदहाड़े दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपए चोरी

भारतीय सेना में जुड़ने की दी प्रेरणा
सेवानिवृत्त जवान ईश्वर काला ने बताया कि मैं भारतीय थल सेना में 30 साल देश के लिए सेवा कर सेवानिवृत्त होकर वापस अपने गांव लौटा हूं. मुझे काफी गर्व है कि मैंने अपने देश की सेवा की है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी युवा वर्ग से यही कहना चाहूंगा कि आप सब भी भारतीय सेना ज्वॉइन करिए. यहां सेवा के साथ-साथ अपना जीवन कैसे जीना है. हर क्षेत्र में काम करने का तरीका भी सिखाया जाता है.