रुद्रपुर में दबंगों ने तीन युवकों को जमकर धुनाई कर दी. तीनों को दबंगों ने अधमरा होने तक मारा, जिसके बाद इत्मिनान से वहां से चले जाते हैं. घटना के समय आसपास कई लोग दिखाई दिए, जो तमाशबीन बनकर देखते रहे. वहीं पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने तीन युवकों को लाठी डंडों, ईंट और साइकल से हमला कर अधमरा कर दिया. इस दौरान एक बदमाश पर तमंचे से फायर करने का आरोप भी लगा है. घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दर्जन बदमाश युवकों को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है.
उधम सिंह नगर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब बदमाशों पर खाकी का खौफ भी नहीं रहा. रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमे एक दर्जन से अधिक बदमाश तीन युवकों को लाठी डंडे, ईंट से बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं. एक बदमाश हाथ में तमंचा लेकर हमला भी करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस सब के बीच एक युवक सड़क पर बेहोश युवक पर साइकिल फेंकता नजर आ रहा है. कुछ लोग दूसरे युवक के साथ मार पीट कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने परिजन की तहरीर पर 13 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस को सौंपी तहरीर में वार्ड 17 खेड़ा निवासी अकील ने बताया कि बीते दिन उसका भाई ईजाज अहमद, नंदन यादव निवासी खेड़ा और नसीम निवासी रेशमबाड़ी काम से घर आ रहे थे.
विंडसर एकेडमी स्कूल के पहले से घात लगाए बैठे विकेश यादव, हेमंत मिश्र उर्फ नोनू, आकाश यादव उर्फ बांडा,आशीष यादव, अभय सक्सेना उर्फ चाइना, अंकित थापा, शिवम यादव उर्फ बूढ़ा, अभय यादव, मुकेश कश्यप, आकाश ठाकुर, जितेंद्र यादव, शिवम गुप्ता उर्फ मुर्गी, निवासीगण भदईपुरा और कपिल शर्मा दूधियानगर व अन्य लोगों ने तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया. जान बचा कर भाग रहे इजाज पर विवेक यादव ने फायर झोंक दिया, जिसमें वह घायल हो गया. इस दौरान आरोपियों ने उसके हाथ की उंगली काट दी. जिससे वह बेसुध हो कर सड़क पर गिर गया. इस बीच आरोपियों ने नंदन यादव के सिर में डंडा मार कर घायल कर दिया. नसीम को भी अधमरा कर आरोपी भाग गए जैसे-तैसे घायल नसीम ने परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और तीनों को जिला अस्पताल ले गए, जहां पर तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है. वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा कर सकती है.
लूट के आरोपी गिरफ्तार:
रामनगर कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ लूट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई रकम व मोबाइल फोन बरामद कर लिया है. कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के मोहल्ला गूलरघट्टी निवासी आजम द्वारा दी गई तहरीर में बताया गया कि वह बीते दिन रात करीब 9 बजे रामनगर के भवानीगंज क्षेत्र से पैदल गुजर रहा था, तभी तीन युवक बाइक में सवार होकर आए और उसको पकड़कर उसकी जेब से 2हजार रुपए के साथ ही उसका मोबाइल फोन भी लूट ले गए. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.