खबर शेयर करें -

अज्ञात कारणों से ट्रांजिट कैंप में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पिपरिया बजा थाना गजरौला पीलीभीत निवासी 25 वर्षीय राम विलास सिडकुल की कंपनी में काम करता था।

नाबालिग से इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर एक साल से कर रहा था दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

अज्ञात कारणों से ट्रांजिट कैंप में युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दो भाइयों में बछिया को लेकर मारपीट, छोटे की हुई मौत, बड़ा भाई गिरफ्तार

कमरे में सोये युवक की मौत

पुलिस के मुताबिक मूलरूप से पिपरिया बजा, थाना गजरौला पीलीभीत निवासी 25 वर्षीय राम विलास सिडकुल की कंपनी में काम करता था। वह ट्रांजिट कैंप आजाद नगर निवासी हरिपाल के मकान में किराए में रहता था। बताया जा रहा है की रविवार शाम को वह अपने कमरे में सोया हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा है। यह देख मकान स्वामी ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप सुंदरम शर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी रोडवेज बस में महिला से लाखों के आभूषण चोरी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

शाम से ही कमरे में बेचैन घूम रहा था युवक

इस दौरान मकान स्वामी हरिपाल ने बताया की राम विलास 15 दिन से उसके यहां किराए पर रह रहा था। रविवार शाम को वह अपने कमरे में बेचैन होकर घूम रहा था। लग रहा था कि वह नशे में है। बार-बार कागजी नींबू निचोड़ कर पी रहा था। जब उससे अस्पताल चलने को कहा तो इंकार कर दिया था। बाद में जब वह बेहोश हुआ तो वे लोग उसे अस्पताल ले आए।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के चाचा समेत अन्य स्वजन को दे दिया गया है।

 

हल्द्वानी – एम्बुलेंस चालकों की मनमानी के कारण टैक्सी की छत पर बांध ले जाना पड़ा शिक्षक का शव