खबर शेयर करें -

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्कूटी और रोडवेज बस की टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी सवार पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर से घायल बताई जा रही है. हादसा गुरुवार 17 जुलाई शाम को हुआ.

जानकारी के मुताबिक रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में आनंदवन समाधि के पास स्कूटी सवार बाप-बेटी कहीं जा रहे थे, तभी उनकी स्कूटी को उत्तराखंड रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई थी, जिसको पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इस हादसे के बाद ड्राइवर बस मौके पर ही छोड़कर भाग गया.

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

हादसे में मरने वाले व्यक्ति की शिनाख्त 42 साल के आकिर अंसारी के रूप में हुई है, जो 107 थर्ड खुडबूढ़ा कामली रोड देहरादून के रहने वाली है. वहीं, हादसे में घायल हुई मृतक की बेटी का नाम इशिका अंसारी है, जिसका उम्र 21 साल है. इशिका का हरिद्वार के हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी मामले की सूचना दे दी है. शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि हादसे उत्तराखंड रोडवेज की बस से हुआ है. पुलिस ने बस को भी अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल ड्राइवर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें -  🌕✨ “करवा चौथ पर उत्तराखंड की महिलाओं को तोहफा!” — सीएम पुष्कर सिंह धामी का ऐलान, महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित 💫💐
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad