खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने टीपीनगर क्षेत्र स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में छापेमारी कर गैंग लीडर सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आगामी एसएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाकर उन्हें पास कराने की साजिश रच रहा था।

यह भी पढ़ें -  ⭐ हल्दूचौड़ कॉलेज में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला, छात्रों में दिखी जबरदस्त उत्साह—पूरे महीने मिलेगा फायदा! 📚✨

पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, एक वाई-फाई डोंगल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर नकल करवाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं और कई के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना की पहचान सुनील कुमार (बागपत, यूपी) और परविंदर कुमार (मूल रूप से बागपत, हाल निवासी देहरादून) के रूप में हुई है। इनके साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों में स्माकांत शर्मा उर्फ राहुल (बुलंदशहर), अभिषेक कुमार (हाथरस), विशाल गिरी (मेरठ, वर्तमान में हरिद्वार), आफताब खान (मुजफ्फरनगर), अरुण कुमार (मुजफ्फरनगर), शिव सिंह (हाथरस), और जसवीर सिंह (रोहतक, मूल निवासी जींद, हरियाणा) शामिल हैं।