खबर शेयर करें -

हल्द्वानी पुलिस ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल कराने वाले एक बड़े संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने टीपीनगर क्षेत्र स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में छापेमारी कर गैंग लीडर सहित 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह आगामी एसएससी परीक्षा में अभ्यर्थियों की जगह सॉल्वर बैठाकर उन्हें पास कराने की साजिश रच रहा था।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

पुलिस ने मौके से दो लैपटॉप, एक वाई-फाई डोंगल और 11 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे अभ्यर्थियों से लाखों रुपये लेकर नकल करवाने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के रहने वाले हैं और कई के खिलाफ पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आगे कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

पुलिस के अनुसार गिरोह के सरगना की पहचान सुनील कुमार (बागपत, यूपी) और परविंदर कुमार (मूल रूप से बागपत, हाल निवासी देहरादून) के रूप में हुई है। इनके साथ पकड़े गए अन्य आरोपियों में स्माकांत शर्मा उर्फ राहुल (बुलंदशहर), अभिषेक कुमार (हाथरस), विशाल गिरी (मेरठ, वर्तमान में हरिद्वार), आफताब खान (मुजफ्फरनगर), अरुण कुमार (मुजफ्फरनगर), शिव सिंह (हाथरस), और जसवीर सिंह (रोहतक, मूल निवासी जींद, हरियाणा) शामिल हैं।