कोटा शहर से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पर जिम में साइकलिंग करते समय सांस लेने में हुई दिक्कत के बाद 35 साल के देशराज पोसवाल की मौत हो गई। युवक जिम में वर्कआउट कर रहा था इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।
जिसे अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि देशराज को सिर्फ खांसी और जुकाम था। हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया।
चिकित्सक ने दी थी जिम न जाने की सलाह
मृतक देशराज के भाई रूपचंद ने बताया कि देशराज को वैसे तो कोई बीमारी नहीं थी। सिर्फ उसको हल्का बुखार और सर्दी जुकाम था। उपचार करने के दौरान चिकित्सक ने उसे जिम ना जाने की सलाह दी थी। उसके बाद तबीयत में थोड़ा सुधार होने के बाद देशराज जिम चले गए। जहां पर अचानक उनकी फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिसके बाद उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और परिजनों को इस संबंध में जानकारी दी गई।
मरने से चंद मिनट पहले देशराज बोले – बचा सको तो बचा लो
परिजनों का कहना है कि जब देशराज का अस्पताल में उपचार चल रहा था और उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। तब देशराज ने चिकित्सक और परिजनों से कहा, ’10 मिनट में बचा सको, तो बचा लो, नहीं तो मैं मर जाऊंगा।’ इसके कुछ समय बाद ही उनकी मौत हो गई। वहीं एक्सपर्ट डॉक्टर ने उन्हें चेक किया और मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों का कहना है कि देशराज की हार्ट अटैक से मौत नहीं हुई है। उनकी अचानक हुई मौत का कारण भी फिलहाल समझ में नहीं आ रहा। ऐसे में अगर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होती तो काफी कुछ जानकारी और सामने आ सकती थी।
भाजपा से जुड़े हुए थे मृतक देशराज
जानकारी में सामने आया है कि मृतक देशराज पोसवाल जवाहर नगर इलाके में रहते थे और हॉस्टल व्यवसाय से जुड़े हुए थे। देशराज सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। इसके साथ ही वह भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री थे और कई बार कार्यक्रमों में दोनों हाथों से बाइक उठाकर अपनी ताकत का भी परिचय देते थे। उनकी अचानक हुई मौत से भाजपा में भी शौक की लहर है।


