खबर शेयर करें -

घर में ताला लगाकर परिवार के साथ सास के पीपलपानी में गए युवक के घर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। काठगोदाम थानाक्षेत्र में ताला तोड़कर घर में घुसे चोर जेवर और नगदी के साथ टीवी और सिलेंडर तक उठा ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।  

वार्ड-37 मल्ला चौपुला दमुवाढूंगा निवासी किशन राम ने पुलिस को बताया कि वह 13 नवंबर बुधवार को अपनी सास के पीपलपानी में शामिल होने परिवार के साथ पल्यौड़ा सोमेश्वर अल्मोड़ा गए थे। जिसके बाद चोर उनके घर में घुस गए। चोरों ने घर के बाहरी हिस्से में चैनल में लगा ताला तोड़ा और घर के अंदर लगे सभी दरवाजों के ताले तोड़े।

यह भी पढ़ें -  1 दिसंबर 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): रविवार का दिन सिंह वालों के लिए लाएगा खुशियां, जानें अन्य राशियों का हाल

शनिवार सुबह पड़ोसियों ने घर के चैनल खुले देखे तो किशन राम को फोन कर जानकारी दी। आनन-फानन में वह हल्द्वानी लौटे। घर पहुंचे तो पाया कि लोहे की अलमारी खुली पड़ी थी, लॉकर को चोरों ने तोड़कर टेढ़ा कर दिया था। चोरों ने लॉकर में रखे लाखों के जेवर और दस हजार रुपये की नगदी उड़ा दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड : लालकुआं क्षेत्र में नवजात शिशु का शव मिलने से मचा हड़कंप

इसके अलावा दो गैस सिलेंडर, एक एलसीडी, बारह हजार रुपये की कीमत की घड़ी भी उड़ा ले गए। काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि पीड़ित ने तहरीर सौंपी है। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के जरिये चोरों की तलाश की जा रही है।