खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: गर्मी की तपिश के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ताजा मामला मुखानी थाना क्षेत्र का है. यहां डहरिया स्थित एक टेंट हाउस में अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन तब तक काफी सामान जलकर राख हो गया. आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का सामान, बाइक और एक पालतू कुत्ता भी जल गया.

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

लाखों रुपए का सामान जला: बताया जा रहा है कि पार्वती विहार में टेंट हाउस में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के लोगों में भी दहशत फैल गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. एमके टेंट हाउस के मालिक महेश कबड़वाल ने बताया कि आग लगाने से करीब लाखों रुपए की टेंट सामग्री, एक बाइक और उनका पालतू कुत्ता जल गया.

यह भी पढ़ें -  🚨😱🔥 प्रतिष्ठित Boarding School में हड़कंप! 14 वर्षीय छात्रा से Sexual Harassment करने वाला Swim Coach दोषी — कोर्ट ने सुनाई 5 साल की सजा, Principal पर भी गिरी गाज! 😱🔥

नशेड़ियों की लापरवाही से आग लगने की आशंका: उन्होंने बताया कि आशंका है कि पास में मौजूद शरारती तत्वों ने आग लगाई होगी. ये आरोपी कथित रूप से स्मैक का सेवन कर रहे थे और लापरवाही से जलती आग वहीं पर छोड़ गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में नशेड़ी युवकों की आवाजाही आम बात हो गई है, जिन पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि, आगे इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.

यह भी पढ़ें -  🎤 Uttarakhand में फूटा बड़ा विवाद! प्रियंका मेहर के नए गाने ‘Swami Ji Please’ पर बवाल — धार्मिक भावनाएँ आहत, ब्लॉक प्रमुख ने थमाया नोटिस! 😱🔥

टेंट कर्मचारियों ने भाग कर बचाई अपनी जान: फिलहाल, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक टेंट हाउस का ज्यादातर सामान राख हो चुका था. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त टेंट कर्मचारी भी मौके पर थे. जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad