खबर शेयर करें -

 बिन्दुखत्ता में होली के दिन मारपीट में घायल हुआ चालक कि मौत हो गई है। शराब पीने के दौरान हुए आपसी झगड़े में दूसरे चालक द्वारा किए लठमार कर घायल चालक अरविंद सिंह बिष्ट कि ईलाज के दौरान मौत हो गई है।खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम।

बिन्दुखत्ता में शराब के नशे में चले लाठी डंडे, लाठी मार कर व्यक्ति को गंभीर रूप से किया घायल

लालकुआं में होली के दिन मारपीट में घायल हुआ चालक कि मौत हो गई है। शराब पीने के दौरान हुए आपसी झगड़े में दूसरे चालक द्वारा किए लठमार कर घायल चालक अरविंद सिंह बिष्ट कि ईलाज के दौरान मौत हो गई है।खबर सुनते ही परिवार में मचा कोहराम।

यह भी पढ़ें -  🚨🚨“नाबालिग से दुष्कर्म मामले का मोस्ट वांटेड आखिर पकड़ा गया! मोहाली के कबाड़ गोदाम में छिपा था ₹25,000 का इनामी आरोपी”

लालकुआं पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दे कि आठ मार्च की शाम को इंदिरा नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी अरविंद सिंह बिष्ट और उसके पड़ोस में रहने वाले लक्ष्मण राम ने साथ में शराब पी, जिसके बाद किसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया,

यह भी पढ़ें -  ​🎉 14 वर्ष बाद मिली बड़ी राहत: दुग्ध संघ के 43 कर्मचारियों की पदोन्नति को मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दी हरी झंडी, अन्य माँगें भी जल्द होंगी पूरी

इसी विवाद के चलते लक्ष्मण ने अरविंद के सिर में लठ्ठ से प्रहार कर दिया, उक्त जबरदस्त प्रहार के चलते अरविंद अचेत होकर सड़क के किनारे गिर पड़ा, तथा अरविंद की बिगड़ती हालत को देखकर लक्ष्मण राम वहां से फरार हो गया।

बाद में आसपास रहने वाले कुछ लोग अरविंद को लेकर एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी पहुंचे, जहां उसे भर्ती करा दिया, वर्तमान में अरविंद वेंटिलेटर मैं था।

यह भी पढ़ें -  🚨 मेगा बुलडोज़र एक्शन! 52 मकान धराशायी, भारी बवाल—सैंकड़ों लोग बेघर; जानें पूरा घटनाक्रम 🔥😱

अरविंद की मां उषा देवी ने स्थानीय कोतवाली में लक्ष्मण राम निवासी इंदिरा नगर प्रथम तथा मूल निवासी ग्राम राथी थाना धारचूला जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी, जिस पर पुलिस ने धारा 323, 504, 506 और 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी लक्ष्मण राम को गिरफ्तार कर लिया था।

आवारा कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, गाल पर लगे 19 टांके, जानिए पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad