खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में अगले दो सालों में दो बड़े धार्मिक आयोजन होने हैं. चारधाम यात्रा के साथ इन आयोजनों को लेकर धामी सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है. अगले साल यानी 2026 में विश्व की सबसे बड़ी पैदल धार्मिक यात्रा नंदा राजजात यात्रा होगी. 2027 में हरिद्वार में अर्धकुंभ होना है.

यह भी पढ़ें -  शेयर मार्केट की मंदी में डूब गए 1.5 करोड़, जमीन भी गई बिक, सदमे में दे दी जान

सीएम धामी ने नंदा राजजात यात्रा की तैयारी बैठक ली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शुक्रवार को राज्य सचिवालय में नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों की बैठक ली. सीएम ने राज्य सचिवालय में संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अब हम आपको बताते हैं कि विश्व की सबसे लंबी पैदल चलने वाली धार्मिक यात्रा क्या है. ये यात्रा कहां आयोजित की जाती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश और तूफान से दो की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

2026 में होगी नंदा राजजात यात्रा: उत्तराखंड की प्रसिद्ध नंदा देवी राजजात यात्रा हर 12 साल में आयोजित की जाती है. पिछली यात्रा 2014 में हुई थी. अब ये यात्रा 2026 में होनी है. नंदा देवी राजजात यात्रा उत्तराखंड में देवी नंदा की एक धार्मिक यात्रा है. यह यात्रा चमोली जिले के कर्णप्रयाग के नौटी गांव से शुरू होती है. यात्रा का समापन रूपकुंड से आगे होमकुंड में होता है. इस धार्मिक यात्रा की कुल दूरी लगभग 280 किलोमीटर है.