खबर शेयर करें -

हल्दूचौड़ के बेरीपड़ाव में स्थित अष्टादश भुजा महालक्ष्मी मंदिर उत्तर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां 18 भुजाओं वाली मां महालक्ष्मी की दिव्य प्रतिमा विराजमान है। इस मंदिर के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था है और मान्यता है कि सच्चे मन से की गई पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

🔸 नवरात्रि में भक्तों की भीड़
नवरात्रि के शुभ अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। यहां भक्त मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा कर रहे हैं। महामंडलेश्वर सोमेश्वर यति महाराज ने बताया कि नवरात्रि हिंदू धर्म में नारी शक्ति और उपासना का विशेष समय होता है।

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

🔸 कथा और भक्ति आयोजन
इस अवसर पर श्रीमद्देवी भागवत कथा महापुराण का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की कथा का संगीतमय वर्णन किया जाता है। इसके अलावा, दीपावली और अन्य शुभ अवसरों पर भी इस मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

यह भी पढ़ें -  एजीएम में दिखेगा पीएम मोदी का लाइव प्रसारण — शुभारंभ करेंगे ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’, हल्द्वानी दुग्ध संघ में होगा सीधा प्रसारण

 

🙏 जो भी भक्त सच्चे मन से आते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor