खबर शेयर करें -

भारतीय टीम घर में लगातार वनडे सीरीज़ जीत रही है और वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है. अगर टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाजी को देखें तो कुछ ऑप्शन ऐसे हैं, जो वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह पक्की करते दिख रहे हैं.

भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज टीम इंडिया ने जीत ली है, इससे पहले श्रीलंका को भी घर में मात दी गई. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस दौरान दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन साथ ही बॉलिंग यूनिट भी अपना जलवा बिखेर रही है. अगर मौजूदा फॉर्म और कॉम्बिनेशन को देखें तो वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की पेस बैटरी पूरी तरह से तैयार है.

शमी-बुमराह और सिराज की तिकड़ी

जसप्रीत बुमराह लंबे वक्त से चोट की वजह से मैदान से बाहर हैं. लेकिन यह साफ है कि जब वह वापसी करेंगे तो टीम इंडिया की पेस बैटरी की अगुवाई कर रहे होंगे. पिछले कुछ वक्त में जसप्रीत बुमराह भारत के लिए सबसे सफल बॉलर रहे हैं, जिन्होंने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल या आईपीएल के बाद जसप्रीत बुमराह की दमदार वापसी हो सकती है.

बुमराह के अलावा अन्य ऑप्शन की ओर देखें तो मोहम्मद शमी एक बार फिर रंग में दिख पड़े हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई वनडे सीरीज के शुरुआती दो मैच में शमी अभी तक 4 विकेट ले चुके हैं. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने तीन विकेट झटके और न्यूजीलैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए. उनकी दमदार बॉलिंग की वजह से ही न्यूजीलैंड की टीम 108 पर ढेर हो गई. इससे पहले श्रीलंका सीरीज में भी वह अच्छे रंग में थे.

टीम इंडिया के लिए बढ़िया न्यूज मोहम्मद सिराज की ओर से आई है, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में कमाल कर दिया. अभी तक सिराज टेस्ट फॉर्मेट में अपना जलवा बिखेर रहे थे, लेकिन अब वनडे में जब से उन्होंने टीम में वापसी की है एक नए कलेवर के साथ दिखाई पड़ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैच में वह 5 विकेट झटक चुके हैं, इससे पहले श्रीलंका सीरीज में उन्होंने 9 विकेट लिए थे.

ऐसे में माना जा रहा है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप तक इसी पेस बैटरी के भरोसे आगे बढ़ रही है. हालांकि, इनके अलावा भी कई बैकअप टीम इंडिया के पास मौजूद हैं. जिनमें हार्दिक पंड्या अब लगातार बॉलिंग ऑप्शन बन रहे हैं और कई ओवर्स डाल रहे हैं. साथ ही अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर भी टीम इंडिया के स्क्वॉड में बने हुए हैं.