रामनगर में मामूली कहासुनी पर दुकानदार ने युवक को मारी गोली, पुलिस ने दोनों भाइयों को दबोचा – तमंचा बरामद
रामनगर में एक दुकान पर हुई कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली विवाद के बाद दुकानदार ने तमंचा निकालकर फायर झोंक दिया, जिससे युवक घायल हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और अवैध तमंचा बरामद किया।
घटना 12 सितम्बर 2025 की है। घायल युवक सागर पुत्र मलखान सिंह, निवासी रेलवे पड़ाव रामनगर ने तहरीर दी थी कि वह बंबागेर स्थित शानू की दुकान पर गया था। इस दौरान शानू और उसके भाई शाहरूख ने उससे मारपीट की। इसी बीच शानू ने तमंचे से फायर कर दिया, जिससे छर्रे लगने से युवक घायल हो गया।
तहरीर के आधार पर थाना रामनगर में एफआईआर नंबर 339/25 धारा 190/191(2)/191(3)/109/115(2)/352 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस ने विशेष टीम गठित की। क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय और कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने भवानीगंज इलाके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त शानू खान से एक अवैध 12 बोर का तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया। बरामदगी के बाद आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी जोड़ी गई है। पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
-
शानू खान पुत्र रईस खान, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 36 वर्ष
-
शाहरूख खान पुत्र रईस अहमद, निवासी नई बस्ती गुलरघट्टी, रामनगर, उम्र 30 वर्ष
बरामदगी
-
एक तमंचा 12 बोर
-
एक खोखा कारतूस
पुलिस टीम
उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह, उपनिरीक्षक जोगा सिंह, हेड कॉन्स्टेबल तालिब हुसैन, कॉन्स्टेबल संजय कुमार, कॉन्स्टेबल बिजेन्द्र गौतम, कॉन्स्टेबल संजय सिंह





