खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता में बृहस्पतिवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गौला नदी से उपखनिज लेकर आ रहा एक बेकाबू डंपर कार्की तिराहे के पास एक ग्रामीण के घर में घुस गया। इस दौरान बाजार से लौट रही महिला उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि एक टुकटुक और बाइक को भी नुकसान पहुंचा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सीसीटीवी और मुखबिर से गिरफ्त में आया दुष्कर्म आरोपी तौकीर अंसारी

घटना दोपहर करीब 3 बजे की है। डंपर (संख्या यूके 04 सीबी 2420) मोहन कांडपाल के मकान में जा घुसा। इसी दौरान बाजार से अपने घर लौट रही घोड़ानाला निवासी रेखा कोहली डंपर की चपेट में आ गईं। उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी भेजा गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड शासन का प्रशासनिक फेरबदल, IAS-IFS-PCS व सचिवालय सेवा के कई अधिकारी स्थानांतरित

डंपर की टक्कर से मकान की दीवार ढह गई और वहां खड़े एक टुकटुक व बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार क्षतिग्रस्त डंपर तेज रफ्तार से चलते हैं और सड़क पर रेता-बजरी फैलाते हैं, जिससे आए दिन हादसे का खतरा बना रहता है। लोगों ने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्ती की मांग की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad