खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 16 जुलाई 2025: उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने के की संभावना है।

मौसम विभाग ने इन सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर होने की उम्मीद है। उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का क्रम धीमा हुआ है।

वहीं बारिश की रफ्तार में कमी आने के बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप और बादलों की बीच आंखमिचौली चल रही है। कहीं धूप खिलने के साथ बारिश हो रही है तो कहीं घने बादलों के कारण उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ हादसा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, सगी बहनों की मौत, छोटा भाई घर पर करता रहा इंतजार

मंगलवार को देहरादून में सुबह से ही चटक धूप खिली रही। पूरा दिन निकली तेज धूप के कारण गर्मी ने परेशान किया। दिन भर गर्मी से जूझने के बाद शाम के समय बौछारों ने फौरी राहत दी। शाम के समय देहरादून के कुछ इलाकों में तीव्र बौछारें पड़ी। जिससे गर्मी से भी राहत मिली। हालांकि कुछ देर बाद बारिश थम गई और मौसम फिर गर्म मिजाज वाला हो गया।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़ सड़क हादसा, त्यौहार की खुशियां गम में बदली, मां के आगे मासूम बेटी ने तोड़ा दम

देहरादून सहित कई क्षेत्रों में बारिश ने इन दिनों शाम का समय पकड़ा हुआ है। सुबह से तेज धूप खिली रहती है और शाम के समय बारिश होने से गर्मी से राहत मिल जाती है। मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 34.3 और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 33.4 और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नई डिग्री का अधिकतम तापमान 25.8 और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें -  पिथौरागढ़: मुवानी में भीषण सड़क हादसा, सवारियों से भरी जीप नदी में गिरी, 8 की मौत, 3 घायल

वही मूसलाधार बारिश के चलते मंगलवार को मसूरी-धनोल्टी मोटर मार्ग पर लक्ष्मण पुरी के पास पहाड़ी दरक गई। जिससे भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया। मलबे के साथ ही पहाड़ी से पेड़ भी गिर गया। जिससे यातायात बाधित हो गया। लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारु किया जा सका। उधर बारिश के कारण कैंपटी फॉल में भी पानी बढ़ गया जिसको देखते हुए पुलिस ने व्यापारियों को भी सतर्क रहने के लिए कहा है।