खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल के कमरे में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवती एक युवक के साथ होटल में आई दी थी. हालांकि, चेक आउट के बाद दोनों चले गए. वहीं, कुछ देर बाद युवती समान छूटने की बात कहकर आई और रूम का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल के कमरे में युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि युवती एक युवक के साथ रुकी थी. फिलहाल पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.

ऋषिकेश एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि जॉली ग्रांट इलाके के एक होटल में एक युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटका हुआ मिला था. इस बारे में सूचना होटल मैनेजर मनोज कुमार ने दी थी. वहीं, सोशल मीडिया पर युवती की तस्वीर के साथ भ्रामक समाचार भी प्रसारित किया जा रह था. जिस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस की ममता ने प्रदेश की झोली में डाला गोल्ड

ऋषिकेश एसपी देहात जया बलूनी के अनुसार 6 फरवरी की रात होटल के रूम नंबर 107 में एक युवक और एक युवती ठहरे थे. दोनों ने होटल में अपनी पहचान से जुड़े दस्तावेज जमा कराए थे. सुबह दोनों होटल से चेक-आउट कर चले गए, लेकिन बाद में युवती दोबारा होटल लौटी और बताया कि उसका सामान कमरे में छूट गया है. वह सामान लेने अंदर गई और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया.

यह भी पढ़ें -  नशे में दौड़ा रहा था कार, ऐसे हुआ गिऱफ्तार

दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव

काफी देर तक दरवाजा न खोलने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल कर्मचारियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो युवती का शव फंदे से लटका मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हिमालय जॉली ग्रांट अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतका के कुछ परिजन जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहते हैं. मृतका के दादा और उनके साथ आए वकीलों ने बताया कि उसके पिता फिलहाल बेंगलुरु में हैं और शाम तक देहरादून पहुंचेंगे. पिता ने शव का पोस्टमार्टम न कराने का अनुरोध किया है. हालांकि मामले की संगीनता को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़ें -  महाकुंभ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, 4 की मृत्यु, 7 घायल

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगाली ली है. जिसमें मृतका अपने दोस्त प्रशांत के साथ होटल में आते और सुबह जाते हुए दिखी थी. बाद में वह अकेले होटल में लौटती नजर आई. फुटेज में अन्य किसी व्यक्ति की होटल में आवाजाही नहीं पाई गई.

युवक को लिया गया हिरासत में

पुलिस प्रारंभिक जांच में घटना को आत्महत्या ही मानकर चल रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी होने के बाद ही मौत के असली वजहों के बारे में पता चल पाएगा. फिलहाल मृतका के दोस्त प्रशांत को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मामले में अब तक परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है.