खबर शेयर करें -

रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर मजदूर अनार में बारूद भर रहे थे. इसी दौरान अनार फटने से धमाका हो गया.

हरदोई में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. इस घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल पहुंचाया. एसपी केशवचंद्र गोस्वामी, एएसपी पश्विमी दुर्गेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बताया जा रहा है कि टड़ियावां के गोपामऊ कस्बा के मुहल्ला बड़ी बाजार के तौहीद सिद्धीकी आबादी में स्थित अपने बड़े भाई के खाली पड़े मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाता था.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से एक की मौत

आसपास के लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में अनार, पटाखा आदि बनाते थे. घटना के समय कस्बे के मोहल्ला मिश्राना निवासी 26 वर्षीय राहुल पुत्र राजकुमार और कचनारी गांव निवासी सुरेन्द्र उर्फ छोटे भी काम कर रहे थे. इस हादसे में उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर तौहीद दोनों मजदूरों के साथ अनार में बारूद भर रहे थे. इसी दौरान अनार फटने से धमाका हो गया. तीनों गंभीर रूप से झुलस गए. तेज धमाके की आवाज से आसपास घरों में अफरा-तफरी मच गई. धमाका कैसे हुआ इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है.

यह भी पढ़ें -  मरचूला बस हादसे में घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले एंबुलेंस चालक द्वारा पैसे की मांग करने पर लाइसेंस सस्पेंड

बिना लाइसेंस के बनाए जा रहे थे पटाखे

एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी ने बताया है कि तौहीद पुत्र जुम्मन के घर में बगैर लाइसेंस के आतिशबाजी दिवाली के लिए बनाई जा रही थी. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.