खबर शेयर करें -

नगर के तहसील के सामने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करते हुए कौतूहल का विषय बनी दो महिलाएं एवं एक पुरुष क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए।

उक्त मारपीट में एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई, जिसके पास छोटा सा बच्चा भी था, जबकि दूसरी महिला के चेहरे में जबरदस्त खरोच के निशान थे, उनके साथ मौजूद एक युवक बार-बार इन्हें छुड़ाने का प्रयास कर रहा था, आसपास मौजूद लोगों द्वारा बीच बचाव करते हुए सबको कोतवाली जाने का परामर्श दिया, जिसके बाद एक महिला हल्दूचौड़ चौकी तथा दूसरी लालकुआं कोतवाली पहुंच गई, उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया, दोनों की बात सुनने के बाद पता चला कि मूल रूप से धारचूला निवासी उक्त युवक पर्वतीय क्षेत्रों में जेसीबी मशीन किराए पर देता है,

यह भी पढ़ें -  स्कूल से लौटे बच्चों ने तोड़ा घर का ताला, अंदर कमरे का नजारा देख उड़े होश, फर्श पर पड़ी थी मां की लाश

जिसने हल्दूचौड़ क्षेत्र में एक मकान किराए पर लेकर वहां अपने बच्चों को रखा है, उसके दो नन्हे मुन्ने बेटे भी हैं, साथ ही पहाड़ में बागेश्वर जहां उसका काम चलता है वहां उसने एक विधवा महिला से संबंध बना लिए तथा महिला का एक छोटा बच्चा भी है, जिसे वह किराए का मकान लेकर रख रहा है, युवक की पत्नी को दूसरी महिला के लालकुआं आने के बारे में जैसे ही पता चला तो उसने लालकुआं तहसील के सामने उक्त महिला और युवक को पकड़ लिया, वह लालकुआं तहसील के एक अराइजनवीस से कुछ एग्रीमेंट के कागज बनवा रहे थे कि तभी युवक की असली पत्नी मौके पर पहुंच गई और उसने उक्त महिला के बाल पड़कर उसे घसीटना शुरू कर दिया, तथा इसके बाद जबरदस्त मारपीट का दौर शुरू हो गया, पुलिस ने दोनों महिलाओं को समझाबुझाकर बमुश्किल शांत किया, तथा युवक को सख्त हिदायत दी, इसके बाद मामला शांत हुआ।