खबर शेयर करें -

केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद आज 1975 से बहुप्रतीक्षित रही जमरानी बांध परियोजना को हरी झंडी मिल गई है।

केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी के बाद आज 1975 से बहुप्रतीक्षित रही जमरानी बांध परियोजना को हरी झंडी मिल गई है। 1980 से 90 तक जमरानी बांध बनाए जाने को लेकर चलाए गए किसान आंदोलन में तत्कालीन किसान संघर्ष समिति के महामंत्री और पूर्व विधायक नवीन दुमका ने इस परियोजना की केंद्रीय कैबिनेट द्वारा स्वीकृति दिए जाने पर स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: किच्छा के चाचा लाया नशे की खेप, धरा गया इंजेक्शन तस्कर

और उम्मीद जताई है कि अब शीघ्र ही हल्द्वानी सहित पूरे तराई भाबर में पेयजल और सिंचाई का संकट दूर होगा पूर्व विधायक नवीन दुमका ने बताया कि उन्होंने 1980 से लेकर 90 तक जमरानी बांध बनाने के लिए किसानों के साथ मिलकर लंबा आंदोलन चलाया और जमकर संघर्ष किया। आज 4 दशक बाद केंद्र की भाजपा सरकार ने इसे हरी झंडी देकर उनके आंदोलन के संघर्ष की नींव को सकारात्मक दिशा प्रदान की है पूर्व विधायक नवीन दुमका ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री वह सांसद अजय भट्ट और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि 1975 में शिलान्यास हुई यह परियोजना अब जल्द धरातल पर उतरेगी