खबर शेयर करें -

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के रेंज पटेरपानी क्षेत्र में गश्त कर रहे वनकर्मी पर बाघ ने हमला कर दिया है. जिससे घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई है.

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में आज गश्त के दौरान कालागढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में बाघ ने गश्त कर रहे एक वनकर्मी पर हमला कर दिया है. जिससे उपचार के दौरान वनकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान पवन कुमार पुत्र धर्म सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी कालागढ़ के रूप में हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: परिवार में मारपीट, तमंचा लेकर दौड़ा युवक
गश्त कर रहे वनकर्मी पर बाघ ने किया हमला:
बता दें कि आज दोपहर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व अंतर्गत आने वाले कालागढ़ टाइगर रिज़र्व के रेंज पटेरपानी क्षेत्र स्थित पेटर तिराहे पर पवन कुमार गश्त कर रहे थे, तभी बाघ ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसी बीच अन्य वनकर्मियों द्वारा शोर मचाने पर अन्य श्रमिक और वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हवाई फायर कर बाघ को भगाया.
क्षेत्र में बढ़ाई गई गश्त: 
जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की एसडीओ शालिनी जोशी ने बताया कि आज गश्त के दौरान बाघ ने एक वनकर्मी पर हमला कर दिया है. साथ में मौजूद अन्य वनकर्मियों ने हल्लाकर अपनी जान बचाई. लेकिन बाघ पवन कुमार को झाड़ी में खींच कर ले गया. हालांकि अन्य श्रमिकों और वनकर्मियों के आने के बाद हवाई फायर की गई. जिससे बाघ पवन कुमार को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. घटना के बाद वनकर्मियों द्वारा तत्काल घायल पवन को इलाज के लिए निकटवर्ती चिकित्सालय पहुंचाया गया, लेकिन गंभीर घाव होने के कारण पवन की मौत हो गई है. वहीं अब क्षेत्र में वनकर्मियों द्वारा गश्त बढ़ा दी गई हैं.