खबर शेयर करें -

देहरादून: पुलिस ने ज्वैलरी शॉप में हुई चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर लिया है. साथ ही अपने ऊपर चढ़ा कर्जा उतारने के लिए आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था.

बता दें कि 16 जून को बिलेट अली निवासी मोथरोवाला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी मोथरोवाला स्थित ज्वैलर्स की दुकान में आकर गहने खरीदने के बहाने गहने दिखाने को कहा और कुछ देर बाद मौका पाकर 4 जोड़ी कानों के टॉप्स चुराकर भाग गया. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें -  🚨 “सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव, लेकिन हौसला कायम!” — राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की हकीकत ने खोली व्यवस्था की पोल 🏫😔

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए. जिसके बाद पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने घटना में शामिल दो आरोपी नितिन ढिंगियाल ओर निहाल राणा को घटना में चोरी की गई शत प्रतिशत ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी संजीत सिंह ने बताया है कि दोनों आरोपी दोस्त हैं और नितिन ने पहले में एक व्यक्ति से लगभग 60 हजार रुपए का कर्ज लिया गया था.

यह भी पढ़ें -  💥 “480% तक बढ़े सर्किल रेट से हड़कंप!” — विधायक बंशीधर भगत ने उठाई आवाज़, बोले “किसान और आमजन की जेब पर बढ़ा बोझ” 😟📈

जिसके द्वारा उस पर कर्ज वापस करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था. निहाल भी बेरोजगार था, जिस पर दोनों आरोपी ने किसी सुनार की दुकान में चोरी करने की योजना बनाई और योजना के मुताबिक आरोपियों ने पीड़ित की दुकान को चिन्हित किया जो बाजार से हटकर किनारे पर थी. योजना के मुताबिक दोनों आरोपी रात के समय पीड़ित की दुकान पर गए. निहाल घटना को अंजाम देने के लिए पीड़ित की दुकान के अंदर गया और नितिन अपनी बाइक के साथ बाहर रुक कर आने जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगा.

यह भी पढ़ें -  🚜💥 “पीएम मोदी आज करेंगे नई कृषि क्रांति की शुरुआत!” — नैनीताल के दुग्ध उत्पादकों से वर्चुअल जुड़ेंगे प्रधानमंत्री, लॉन्च होगी ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ 🌾🐮

निहाल ने पीड़ित से दुकान में अंगूठी दिखाने और अंगूठी की फोटो अपनी पत्नी को भेजने के बहाना बनाकर दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया और मौका देखकर दुकान से सोने की अंगूठियां चोरी कर भाग गया. आरोपी घटना में चोरी की गई ज्वैलरी को बेचने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad