खबर शेयर करें -

करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी धनंजय गिरी ने 25 लाख प्रति दुकान की दर से 32 दुकानें बेचीं थी। अब दुकान खरीदकर कर्ज में डूबे व्यापारियों ने धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

फिर से महसूस किये गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.2 रही तीव्रता, बार-बार भकंप किसी बड़ी आपदा का संकेत तो नहीं 

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका, देहरादून में टेरिटोरियल आर्मी की भर्ती शुरू, जानिए पूरी जानकारी

आरोप है कि गोल्ज्यू इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक धनंजय गिरी निवासी सुभाषनगर ने सहकारी बैंक से 15 करोड़ सहित कुल 20 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इसकी एवज में धनंजय ने कॉम्पलेक्स की संपत्ति बंधक रखी थी।

फरवरी में बैंक ने धनंजय का कॉम्प्लेक्स कुर्क कर दिया था। बैंक प्रबंधन ने पुलिस की मदद से पूरे कॉम्पलेक्स को सील कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी। इससे कर्ज लेकर दुकान खरीद चुके 32 व्यापारी अधर में फंस गए हैं।

यह भी पढ़ें -  तेज रफ्तार बाइक फिसलने से युवक की मौत, सिर में गंभीर चोट के कारण मौत

प्रतिष्ठित व्यवसाई के संग बैंकट हॉल में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने जांच की तेज, जानिए क्या है खबर

25 लाख में दुकान खरीद चुके विनय साह ने पुलिस को तहरीर दी है। आरोप लगाया है कि धनंजय ने धोखाधड़ी कर उन्हें दुकान बेची थी। बताया कि दुकान के बैमाने के दौरान भी उन्हें संपत्ति के बंधक होने की बात नहीं बताई गई।

यह भी पढ़ें -  🚌 हल्द्वानी में 21 जुलाई से दौड़ेंगी रंग-बिरंगी सिटी बसें – जानिए रूट और किराया

इससे उनके सहित कई व्यापारियों ने कर्ज लेकर दुकानें खरीद लीं। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने धनंजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आकाशीय बिजली गिरने से 350 जानवरों की मौत, उत्तराखंड में बिगड़ा मौसम का मिजाज