खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल जिले में बुधवार, 10 सितंबर 2025 को सुबह घुत्तू-घनसाली से हरिद्वार जा रही बिश्वानाथ सेवा बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस में करीब 22 यात्री सवार थे। चंबा से 12 किमी आगे खाड़ी के पास तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर क्रैश बेरियर से टकराकर सड़क पर पलट गई। सभी यात्री बस के अंदर दब गए, जिसमें चालक सहित दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई और 12 यात्री घायल हो गए.

यह भी पढ़ें -  (Lalkuwan) गन्ना क्रय केंद्र की अव्यवस्था से किसान पर दोहरी मार; गेहूं की बुवाई रुकी, मिल प्रबंधन और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप

घटना की सूचना मिलते ही SSP टिहरी आयुष अग्रवाल मौके के लिए रवाना हुए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी चंबा दिलबर नेगी ने पुलिस और SDRF टीम के साथ स्थानीय जनता की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया, घायलों को जल्दी अस्पताल पहुंचाया गया। SSP ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को नई टिहरी, देहरादून व AIIMS ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें -  Big breking ​🚧 रुद्रपुर में धामी सरकार का बड़ा एक्शन: ईदगाह की आड़ में 8 एकड़ नजूल भूमि का अवैध कब्ज़ा ध्वस्त, मदरसा सोसाइटी से जमीन मुक्त

प्रशासन और बचाव दल की तत्परता से कई लोगों की जान बचाई गई। मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता तथा घायलों के इलाज का आश्वासन दिया है।