खबर शेयर करें -

21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी, लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई. इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए. 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर मामला बताया और दो दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा. 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे.

कोरोना अपडेट – उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत, 19 व्यक्ति और मिले कोरोना संक्रमित 

जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों की शिकायत के बाद कुश्ती महासंघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. उनके खिलाफ दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज है. दरअसल, 21 अप्रैल को एक नाबालिग समेत सात महिला रेसलर ने दिल्ली पुलिस के पास यौन शोषण की शिकायत की थी, लेकिन मामले में FIR दर्ज नहीं हुई. इसके बाद पहलवान धरने पर बैठ गए. 25 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने महिला पहलवानों की अपील सुनकर इसे गंभीर मामला बताया और दो दिन में दिल्ली पुलिस को जवाब देने के लिए कहा. तब जाकर 28 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने कहा कि हम बृजभूषण शऱण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करेंगे. अदालत ने ये भी आदेश दिया है कि नाबालिग महिला पहलवान को सुरक्षा दी जाए.

बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों में एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने का भरोसा दिया था. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पी एस नरसिम्हा की पीठ के समक्ष SG तुषार मेहता ने कहा था कि दिल्ली पुलिस आज ही यानी शुक्रवार को ही एफआईआर दर्ज करेगी. इसी को लेकर देर रात बृजभूषण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: पुलिस ने दिया मुआवजे का लालच, दरोगा बोला - जो मिल रहा ले लो

आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते तीन लोग गिरफ्तार, अभी तक लगा चुके हैं दो करोड़ की सट्टेबाजी 

7 महिला अधिकारी करेंगी जांच

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 7 महिला अधिकारियों को मामले की जांच में लगाया गया है. ये अधिकारी 1 ACP को रिपोर्ट करेंगी और फिर ACP डीसीपी DCP को रिपोर्ट करेंगे. बताया गया है कि FIR दर्ज करने के लिए नई दिल्ली के करीब 10 इंस्पेक्टर को थाने में बुलाया गया था. जिसके बाद 2 FIR दर्ज की गई हैं.

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली पुलिस की जांच का दायरा विदेश तक भी जा सकता है, जहां पीड़ित रेसलर के साथ सेक्सुअल असॉल्ट हुआ है. वहीं भारत के हर उस राज्य में भी पुलिस जा सकती है, जहां पर सेक्सुअल असॉल्ट होने की बात सामने आई है. पीड़ित रेलसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दिल्ली पुलिस की होगी.

पीड़ितों के बयान होंगे दर्ज

FIR करने से पहले दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने अधिकारियों को बुलाकर मीटिंग ली थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि अब पुलिस सभी पीड़ितों के बयान दर्ज करेगी. अगर जरूरत पड़ी तो कुछ मामलों में 164 के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए जाएंगे. इसके बाद पुलिस बयान से जुड़े सबूत जुटाने की कोशिश करेगी.

हल्द्वानी बिजली लाइन ठीक करते समय बुरी तरह झुलसा लाइनमैन, तारों पर झूलता देख लोगों में मची अफरा तफरी

पहलवान बोले गिरफ्तारी तक जारी रहेगा धरना

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद पहलवानों ने प्रेस कांफ्रेंस में साफ कह दिया था कि बृजभूषण कि गिरफ्तारी तक उनका धरना खत्म हनीं होगा. इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा था कि हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है. बृजभूषण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए, वह अपने पदों का दुरुपयोग कर सकते हैं. हमें किसी भी कमेटी या कमेटी के सदस्य पर भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ FIR तक नहीं थी. लड़ाई बृजभूषण सिंह को सजा दिलाने की है. बृजभूषण सिंह को जेल में डाला जाए. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करती हूं कि नैतिक आधार पर बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त किया जाना चाहिए. वह जांच को प्रभावित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

वहीं बजरंग पूनिया ने धरना खत्म नहीं करने की बात करते हुए कहा था कि हमारा धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा था कि मैं दिल्ली पुलिस को बताना चाहता हूं कि बृजभूषण कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. अगर अध्यक्ष यौन उत्पीड़न करते हैं तो पहलवान किससे संपर्क करेंगे. दिल्ली पुलिस को बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए. जितने भी खिलाड़ियों ने सपोर्ट किया है, उनको धन्यवाद. दो ओलंपियन ने हमारे लिए ट्वीट किया है, ये बड़ी बात है. बृजभूषण को जेल में डालना चाहिए. फेडरेशन का अध्यक्ष ही अगर शोषण करेगा तो कैसे चलेगा. हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है. देखते हैं पुलिस क्या करती है. पीएम से अपील है कि बृजभूषण को हर पद से हटाया जाए. वो पद का इस्तेमाल कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट पर पूरा यकीन है कि हमारे साथ इंसाफ होगा.

डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के नाम पर महिला से ठगे 88 हजार, मुकदमा दर्ज

बृजभूषण बोले- न्यायपालिका पर पूरा भरोसा

पहलवानों की प्रेस कांफ्रेंस के बाद आजतक/इंडिया टुडे से बातचीत में बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि मेरे खिलाफ FIR हो सकती है, लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. मैं पूरे तरीके से मजे में हूं, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. दिल्ली पुलिस अपनी जांच करे, पूरा भरोसा है. सब सच सामने आ जाएगा. मैं किसी से बात नहीं करूंगा अब, मुझे अपना मीडिया ट्रायल नहीं करवाना है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : बड़ा खुलासा लालकुआं नकली नोटों का सरगना,ऑनलाइन गेमिंग हर महीने आते थे करोड़ों रुपए जानिए

बृजभूषण कुश्ती संघ अध्यक्ष तो बेटा यूपी रेसलिंग फेडरेशन उपाध्यक्ष

जवानी में खुद पहलवानी के शौकीन रहे बृजभूषण शरण सिंह 11 वर्षों से भारत के कुश्ती संघ अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हैं. उनकी ताकत का लोहा सिर्फ इतना नहीं है. उनका बेटा करनभूषण सिंह यूपी रेसलिंग फेडरेशन में उपाध्यक्ष है, पत्नी केतकी सिंह सांसद रह चुकी हैं. वहीं दूसरे सुपुत्र प्रतीक भूषण सिंह विधायक हैं. खुद बृजभूषण शरण सिंह छह बार के सांसद हैं और यूपी कुश्ती संघ का दफ्तर बृजभूषण के महाविद्यालय के पते पर ही दर्ज है.

डॉक्टर से ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के नाम पर महिला से ठगे 88 हजार, मुकदमा दर्ज

 

सांसद पर कई जिलों में दर्ज हैं आपराधिक केस

बता दें कि कुश्ती संघ के मुखिया के खिलाफ छह दिन से जंतर मंतर पर धरना देते खिलाड़ियों ने शुक्रवार को एक लिस्ट टांग दी है. इस लिस्ट में बीजेपी सांसद के आपराधिक इतिहास का ब्योरा है. जिसमें लिखा दिखता है कि बृजभूषण पर नवाबगंज, अयोध्या, फैजाबाद से लेकर दिल्ली तक केस दर्ज रहे हैं. इसमें गैंगस्टर एक्ट से लेकर, आर्म्स एक्ट, हत्या के प्रयास जैसे गंभीर धाराओं के मामले शामिल हैं. हांलाकि इनमें से कई केस अब खारिज हो चुके हैं. लेकिन ये सच खुद बृजभूषण भी जानते हैं कि उनके ऊपर क्रिमिनल केस का एक लंबी फाइल चलती आई है.

50 से अधिक स्कूल-कॉलेज के मालिक हैं बृजभूषण

बृजभूषण लगातार 6 बार से सांसदी का चुनाव जीत रहे हैं. वे 50 से ज्यादा स्कूल-कॉलेज के मालिक हैं. 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक बृजभूषण शरण सिंह के बारे में बताते हैं कि वो अपना एक अलग हेलीकॉप्टर तक रखते हैं. उनके पास एक पिस्टल, एक राइफल का लाइसेंस भी है. उनकी पत्नी के नाम पर भी एक राइफल है.

You missed