खबर शेयर करें -

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर ने उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय 2025 का आयोजन 27 सितंबर को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर करने की घोषणा की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस जिले में आज स्कूल रहेंगे बंद, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे

परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक होगी।

परिषद के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन 10 जुलाई सुबह 11:00 बजे से 5 अगस्त रात 11:59 बजे तक वेबसाइट www.ukutet.com पर जमा किए जा सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त रात 11:59 बजे है, जबकि आवेदन पत्रों में संशोधन 9 से 12 अगस्त तक किया जा सकता है। केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार होंगे।