खबर शेयर करें -

उत्तर प्रदेश -जानिए एक लाख का इनामी बदमाश जफर चढ़ा पुलिस के हत्थे,जानिए उत्तराखण्ड में कहा थे सूत्र !

उत्तरप्रदेश:- एक लाख का इनामी बदमाश माफिया जफर चढ़ा पुलिस के हत्थे मुरादाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के बाद एक लखबरुपए के इनामी खनन माफिया जफर को गिरफ्तार कर लिया।मुरादाबाद के एसपी अखिलेश भदोरिया ने इसकी पुष्टि की और कहा कि मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से चंद घंटे पहले 1 लाख के इनामी जफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मुठभेड़ के दौरान जफर माफिया के पैर में गोली लगी ।और पाकबड़ा क्षेत्र में शनिवार सुबह जो मुठभेड़ हुई उसमें एक सिपाही भी जख्मी हुआ है पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।आरोपी जफर बुधवार रात उत्तराखंड के भरतपुर गांव से पुलिस टीम पर हमला कर फरार हो गया था जिसका पीछा करते हुए पुलिस टीम भी उत्तराखंड की सीमा पर पहुंची थी ।इसी दौरान आरोपी ने भरतपुर गांव में कुर्सियों के मकान में घुस गया पुलिस टीम भी यहां पहुंच गई लोगों ने टीम पर हमला कर जफर को छुड़ा लिया था इसी दौरान फायरिंग हुई थी जिसमें एक महिला की भी मौत हो गई थी । पुलिस टीम जफर की तलाश कर लगातार जुटी हुई थी और शनिवार सुबह करीब 5:00 बजे जफर बाइक से पाकबड़ा अगवानपुर बाईपास होते हुए अमरोहा की ओर भाग रहा था जिस दौरान पाकबड़ा समेत अन्य थानों की पुलिस ने उसे कैल्सा रोड के पास पकड़ने की कोशिश की उसने टीम पर फायरिंग कर दी।

जिसके बाद पुलिस ने ही फायरिंग शुरू कर दी और उसी मुठभेड़ में एक गोली जफर के पैर में लग गई गोली लगने के बाद वह बाइक समेत सड़क पर गिर गया इसी दौरान डोडा भाग में एक सिपाही संदीप की सड़क पर गिरकर घायल हो गया घायल जफर और सिपाही संदीप को तुरंत जिला अस्पताल भिजवा दिया ।