breaking news
खबर शेयर करें -

नैनीताल जिले के भीमताल स्थित पांडेगांव में बर्ड फ्लू का पहला मामला सामने आने से प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बीते दिनों यहां एक छोटे मुर्गीबाड़े में अचानक 40 मुर्गियों की मौत हुई थी। पशुपालन विभाग की टीम ने सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे, जहां एक मुर्गी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई। रिपोर्ट मिलते ही विभाग ने तुरंत मुर्गीबाड़े को सैनिटाइज कराया है और सतर्कता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें -  🚨 24 नवंबर से लापता रमेश का शव झाड़ियों में मिला! धमोला में सनसनी… पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी 😨🌿

जिले में पहले ही उत्तर प्रदेश और ऊधमसिंह नगर से मुर्गियों व पोल्ट्री उत्पादों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगी हुई है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों से आने वाले पोल्ट्री उत्पादों पर प्रतिबंध लागू कर रखा है और पशुपालन विभाग को बीमार मुर्गियों की सैंपलिंग व निगरानी के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  🚨 लालकुआं में रहस्यमयी वृद्धा! परिवार से भटकी, बोलने में अक्षम… पहचान कराने को सोशल मीडिया पर अभियान शुरू,आप भी कर सकते हैं मदद

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. धीरेश जोशी ने बताया कि अब पांडेगांव में बर्ड फ्लू का केस आने के बाद विभाग ने अतिरिक्त कदम उठाए हैं। क्षेत्र के दस किलोमीटर दायरे में स्थित सभी मुर्गीबाड़ों से अगले तीन महीने तक हर 15 दिन में सैंपल लिए जाएंगे और जांच को भेजे जाएंगे। विभागीय डॉक्टर व स्टाफ लगातार क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं। किसी भी मुर्गी की असामान्य मौत पर पशुपालन विभाग को तुरंत सूचित करने की अपील की गई है। बर्ड फ्लू के पहले केस के बाद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और संक्रमण रोकने के लिए सक्रियता बरत रहा है.