खबर शेयर करें -

नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। पूजा में 29 परिवार के लोग शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाइयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।

उत्तराखंड में बागेश्वर के नौकोड़ी गांव में भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद में चचेरे भाई ने दूसरे भाई की हत्या कर दी। वहीं, मृतक के दूसरे भाई और उसकी पत्नी को घायल कर दिया। गांव में आयोजित पूजा के दौरान यह विवाद हुआ। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें -  🏥 लालकुआं PHC का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण, बोले— “मरीज ज्यादा, डॉक्टर कम… रिक्त पद जल्द भरा जाएगा!” | Urban PHC का भी प्रस्ताव तैयार

जानकारी के अनुसार, नौकोड़ी के बमनखेत में रविवार की रात सामूहिक पूजा का आयोजन हो रहा था। पूजा में 29 परिवार के लोग शामिल थे। इस दौरान दो चचेरे भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा की चंचल सिंह और महेश सिंह ने शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से वार कर दिया।

यह भी पढ़ें -  ⭐ हल्दूचौड़ कॉलेज में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला, छात्रों में दिखी जबरदस्त उत्साह—पूरे महीने मिलेगा फायदा! 📚✨

इस हमले में शंकर सिंह की मौत हो गई, जबकि खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। बीच-बचाव में आई खुशाल की पत्नी सरूली देवी भी घायल हो गई। सूचना के बाद रात में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है।