खबर शेयर करें -

चम्पावत : देश में चल रहे आईपीएल मैच ने कई लोगों को रातों-रात करोड़पति बना दिया है, वहीं चेन्नई सुपर किंग व हैदराबाद के मैच ने बाराकोट ब्लॉक के रैगांव के युवा दीवान सिंह की किस्मत पलट दी।

यह भी पढ़ें -  ⚠️💥 हल्द्वानी में सेना के अफसर के साथ संदिग्ध घटना: निर्वस्त्र हालत में मिला, प्रथमदृष्टया मामला ज़हरखुरानी का प्रतीत 😱🕵️‍♂️

दीवान एक झटके में करोड़पति बन गए, रेगांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धन सिंह अधिकारी ने बताया दीवान ने खेले गए चेन्नई व हैदराबाद के मैच में dream11 में मात्र 39 रुपए लगाए थे।

दीवान की बनाई टीम पहले नंबर पर आई और दीवान ने एक झटके में 2 करोड़ रुपए जीत लिए, धन सिंह ने बताया दीवान दिल्ली के एक होटल में कार्य करते हैं।

यह भी पढ़ें -  💔 भीमताल झील हत्याकांड: प्रेम संबंध में बाधा बनी महिला को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम था 🎯

जो कि अब दिल्ली से गांव वापस आ रहे हैं, वहीं दीवान की इस जीत से गांव में खुशी का माहौल है और ग्रामीण जश्न मनाने के इंतजाम में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें -  🔴 ताजा खबर: नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार पर हल्द्वानी में आक्रोश 🔴

वहीं ग्रामीणों ने दीवान और उसके परिजनों को बधाइयां दी हैं, वहीं 2 करोड़ रुपए जीतने से दीवान व उसके परिजन काफी खुश हैं।