खबर शेयर करें -

हुचर्चित पत्रकार जेडे हत्याकांड का वांटेड दोषी दीपक सिसोदिया गिरफ्तार हो गया है। कुमाऊं की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे बनबसा से पकड़ा है। आरोपित 25 हजार का इनामी है जिसकी दो राज्यों की पुलिस को तलाश थी। हल्द्वानी के रामपुर रोड निवासी दीपक ने 2011 में की थी हत्या। मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल ने उसे पैरोल पर रिहा किया था।

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) के बहुचर्चित ‘पत्रकार जेडे हत्याकांड’ (Journalist J Dey Murder Case) का वांटेड दोषी दीपक सिसोदिया (Deepak Sisodia) गिरफ्तार हो गया है। कुमाऊं की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उसे बनबसा से पकड़ा है। आरोपित 25 हजार का इनामी है, जिसकी दो राज्यों की पुलिस को तलाश थी। हल्द्वानी (Haldwani) के रामपुर रोड निवासी दीपक ने 2011 में गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया था दीपक सिसोदिया (Deepak Sisodia) को मुंबई की कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कुछ ही वक्त पहले मुंबई की अमरावती सेंट्रल जेल (Amaravati Central Jail) ने उसे 45 दिन के पैरोल पर रिहा किया था।

यह भी पढ़ें -  इन राशियों के लिए बड़ी खुशखबरी, आर्थिक तंगी से मिलेगी राहत, भाग्य देगा साथ और सूर्य की होगी कृपा

पिछले साल पैरोल पर गया था छोड़ा

महाराष्ट्र के मशहूर खोजी पत्रकार जेडे की हत्या (Journalist J Dey Murder Case) में जेल में बंद दीपक सिसोदिया (Deepak Sisodia) को जनवरी 2022 में पैरोल पर छोड़ा गया था। मगर वह पैरोल की अवधि खत्म होने के जब अमरावती जेल (Amaravati Jail) वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। तब पता चला कि वो तो गायब हो चुका है। उसके गायब होने के बाद से ही महाराष्ट्र और उत्तराखंड पुलिस (Uttarakhand Police) दीपक सिसोदिया की तलाश में जुटी हुई थी। स्पेशल टास्क फाेर्स (STF) के कुमाऊं प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि आरोपित को बनबसा से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें -  डोईवाला में युवती से सैलून के नाई ने की छेड़छाड़, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कैसे हुई थी हत्या?

सीबीआइ ने आरोप पत्र में दावा किया था कि वोरा ने पेशागत दुश्मनी के कारण मिड डे अखबार के पत्रकार जेडे की शिकायत विदेश में रह रहे गैंगस्टर राजन से की थी। 11 जून 2011 को मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने जेडे की उपनगरीय पोवई इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: गौलापार में आधी रात सड़क हादसा, आईटीआई छात्र की मौत

 

You missed