खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने साल 2025 की छुट्टियों का आदेश जारी कर दिया है. उत्तराखंड शासन की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन की अनुसार साल 2025 में कुल 25 सार्वजनिक अवकाश होंगे. वहीं निर्बन्धित अवकाश की संख्या 17 होगी.

उत्तराखंड सरकार ने 30 दिसंबर शाम को यह कैलेंडर सार्वजनिक तौर पर जारी कर दिया. छुट्टी के हिसाब से देखे को साल के पहले महीने यानि जनवरी में गंणतत्र दिवस (26 जनवरी) एक ही छुट्टी है. वैसे इस बार 26 जनवरी रविवार को पड़ी रही है. इसके अलावा निर्बन्धित अवकाश के रूप में 14 जनवरी को मकर संक्रांति है.

यह भी पढ़ें -  ब्लॉगर कल्पना रावत और यूके बादशाह विवाद ने पकड़ा तूल, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वहीं फरवरी में महाशिव रात्रि की एक छुट्टी है. महाशिव रात्रि (26 फरवरी) बुधवार को है. इसके अलावा निर्बन्धित अवकाश के रूप में बंसत पंचमी दो फरवरी, गुरु रविदास जंयति (12 फरवरी) और शब-ए-बारात (14 फरवरी) है. वहीं मार्च महीने में तीन छुट्टी है, जिसमें होलिका दहन 13 मार्च, होली 14 मार्च और ईद-उत-फितर 31 मार्च है. वहीं मार्च में निर्बन्धित छुट्टी की बात करें तो वो जमात-उल-विदा 12 मार्च है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: 1371 सहायक अध्यापकों को नहीं मिल रही नियुक्ति, 9 दिन से धरने पर.. अनशन की चेतावनी

इसके साथ ही अप्रैल में चार सार्वजनिक अवकाश मिलेगे. राम नवमी 6 अप्रैल, महावीर जयंती 10 अप्रैल, आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल, गुड फ्राइडे 18 अप्रैल. वहीं अप्रैल में दो निर्बन्धित अवकाश है, जिनमें वैशाखी 13 अप्रैल और ईन्टर मंडे 21 अप्रैल

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में जायका फेज टू की तैयारियां हुई तेज, बड़े बजट के साथ इन बातों पर मेन फोकस

अन्य छुट्टियों के लिए ये कैलेंडर देखे…