breaking news
खबर शेयर करें -

नैनीताल – आगामी क्रिसमस, नववर्ष और शीतकालीन अवकाश के दौरान बढ़ने वाली पर्यटक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए, कुमायूँ परिक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने नैनीताल में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों एवं संबंधित हितधारकों की एक समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक में एसएसपी मंजूनाथ टी.सी., अपर पुलिस अधीक्षक रेवाधर मठपाल, क्षेत्राधिकारी व यातायात निरीक्षक, तथा टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए।

 

आईजी अग्रवाल ने पार्किंग व्यवस्थाओं का यथार्थ मूल्यांकन करने, टैक्सी स्टैण्ड प्रबंधन सुधारने और दोपहिया टैक्सियों के लिए कठोर सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये।उन्होंने पर्यटकों के आने के दौरान जाम से राहत देने के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल चिन्हित करने, सहायक साइनेज व क्यूआर कोड द्वारा सूचना व्यवस्था सुदृढ़ करने, टैक्सी रूटों के लिए कलर कोडिंग सिस्टम लागू करने और यातायात नियंत्रण में पुलिस तथा स्थानीय निकायों के बीच सुदृढ़ समन्वय की जरूरत पर बल दिया।

यह भी पढ़ें -  (Lalkuwan) गन्ना क्रय केंद्र की अव्यवस्था से किसान पर दोहरी मार; गेहूं की बुवाई रुकी, मिल प्रबंधन और ठेकेदार पर मनमानी का आरोप

आईजी अग्रवाल ने कहा, “नैनीताल के हर पर्यटक का अनुभव हमारी कार्यकुशलता और संवेदनशीलता पर निर्भर करता है। सुरक्षा, व्यवस्था और सहयोग हमारी प्राथमिकता है ताकि पर्यटक सहज एवं संतुष्ट रहें।”उन्होंने पुलिस बल की ड्यूटी व्यवस्था में अनुभव और क्षेत्रीय जानकारी को महत्व देने, व्यवहारिक प्रशिक्षण देने और एएनपीआर कैमरा प्रणाली के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के निर्देश भी दिये।

यह भी पढ़ें -  ​✈️ धामी सरकार का बड़ा कदम: गढ़वाल मंडल को मिली हवाई कनेक्टिविटी की नई उड़ान

इस बैठक में तय रणनीतियों को लागू कर नैनीताल में त्योहारों और पर्यटन सीजन के दौरान यातायात स्मार्ट, सुगम और अनुशासित बनाने के ठोस कदम उठाये जायेंगे ताकि पर्यटक और स्थानीय दोनों ही सुविधाजनक आवागमन का अनुभव कर सकें।

यह भी पढ़ें -  ​उत्तराखंड: यहां दो माह में ही हुआ तबादला, फिर रातों-रात लगा स्टे; मनमाफ़िक पोस्टिंग पर उठे गंभीर सवाल।

 

 

यह योजना आसपास के जनपदों के साथ समन्वित रूप से भी चलाई जाएगी और सकारात्मक परिणाम मिलने पर इसी मॉडल को कैंची धाम यातायात व्यवस्था में भी लागू किया जाएगा।

नैनीताल में इस तरह की तैयारियाँ पर्यटन स्थल को सुरक्षित व व्यवस्थित बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं, जो पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए बेहतर यातायात सुविधा सुनिश्चित करेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad