रुड़की: ग्राम प्रधान की पत्नी की मौत का पूरा मामला हरिद्वार जिले में रुड़की के पास मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां कुरड़ी गांव निवासी मांगेराम, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान भी है, उनकी पत्नी का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला है. इलाके में ये जानकारी आग की तरह फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ इकट्टा हो गई.
वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही मंगलौर थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसी के साथ मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. इसके बाद एसपी देहात स्वप्नन किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भेज दिया. बताया जा रहा है कि शव के पास किसी जंगली जानवर के पैरों के निशान भी मिले है. इसीलिए प्रथम दृष्यता यहीं माना जा रहा है कि किसी जंगली जानवर ने ही ग्राम प्रधान की पत्नी पर हलमा किया और उसी वजह से उसकी जान गई. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही अधिकारियों तौर पर कोई जवाब देगी.
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद तो यहीं लग रहा है कि किसी जंगली जानवर जैसे गुलदार ने महिला पर हमला किया है. गुलदार के साथ एक छोटी बच्चा भी हो सकता है. वैसे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा, उसी के आधार मामले की जांच कराई जाएगी.