खबर शेयर करें -

देहरादून पुलिस ने ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत दो बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये दोनों महिलाएं अवैध रूप से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर यहां रह रही थीं और पिछले छह महीने से देहरादून में थीं। अब नियमानुसार कार्रवाई कर उन्हें डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है

  • दून पुलिस, एलआईयू और एसओजी की संयुक्त टीम ने चंद्रबनी (आईएसबीटी क्षेत्र) में चेकिंग के दौरान दो महिलाएं पकड़ीं, जिनके पास से बांग्लादेशी पहचान-पत्र बरामद हुए.

  • पूछताछ में महिलाओं ने स्वीकार किया कि वे पश्चिम बंगाल सीमा से अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं और पहले दिल्ली में भी रह चुकी थीं.

  • गिरफ्तार महिलाओं की पहचान यासमीन (सिलहट, बांग्लादेश) और राशिदा बेगम (चटग्राम, बांग्लादेश) के रूप में हुई है.

  • देहरादून पुलिस अब तक सात बांग्लादेशी नागरिक पकड़ चुकी है, सभी को कानूनी प्रक्रिया के तहत देश वापस भेजा जा रहा है.

  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने बताया, ये गिरफ्तारी धर्म के नाम पर ठगी व फर्जी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ अभियान का हिस्सा है.

  • कानून के अनुसार दोनों महिलाओं को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.