हल्द्वानी : एमबीपीजी कॉलेज के छात्र छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर गुरुवार को बड़ी संख्या में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत से मिलने नैनीताल पहुंचे। एमबीपीजी कॉलेज के साथ ही डीएसबी के छात्र यतिन पांडे के नेतृत्व में कुलपति कार्यालय में पहुंचे। जिस दौरान सुरक्षाकर्मियों की ओर से रोके जाने और कुलपति से मिलने की अनुमति नहीं मिलने पर छात्रों ने हंगामा किया। 15 से 20 मिनट तक चले हंगामे के बाद छात्रों को कुलपति से मिलने की अनुमति दी गई।
कुलपति कार्यालय में भी छात्रों की कुलपति से तीखी नोकझोंक हुई। यतिन पांडे ने कहा कि छात्र जब भी अपनी समस्या लेकर कुलपति से मिलने पहुंचते हैं, तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती है। बताया कि पिछले एक साल के दौरान वह चौथी बार विवि पहुंचे हैं। करीब दो घंटे चली बहस के बाद कुलपति ने बताया कि अगले माह अकेडमिक कैलेंडर जारी होगा, जिसके बाद छात्रसंघ चुनाव को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि एकेडमिक कैलेंडर जारी होने के बाद भी चुनाव की स्थिति साफ नहीं होने पर वह ज्ञापन सहित छात्रों की मांग को शासन से अवगत कराएंगे। छात्रों ने इसके साथ ही कॉलेज की अन्य समस्याओं को लेकर भी कुलपति से वार्ता की। उन्होंने बताया कि समर्थ पोर्टल में तकनीकी दिक्कत के कारण खाते से रुपये कटने के बावजूद फीस जमा नहीं हो पा रही है। जिससे उन्हें दिक्कतें हो रही हैं। इस दौरान अभिषेक गोस्वामी, तनिष्क महरा, अभिषेक कुमार, ललित मेवाड़ी, आशीष कबडवाल आदि मौजूद रहे।


