उत्तराखंड की ऊँची चोटियों में बारिश-बर्फबारी,ओलावृष्टि से फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं।
भजन सम्राठ अनूप जलोटा शीतलाष्टमी के पर्वे पर आएंगे हल्द्वानी, होगा विराट भजन संध्या का कार्यक्रम
उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। जिसके बाद बागेश्वर जिले के लीती क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि से फल और सब्जी को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। फलों के पेड़ों में लगे बौर भी गिर गए हैं।
ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, जोशीमठ में बारिश
चमोली जिले में मौसम बदला और ऊंची चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ जबकि जोशीमठ और निचले इलाकों में बारिश होने से ठंड बढ़ गई है। सोमवार को दिनभर हल्के बादल छाए हुए थे।
शाम करीब छह बजे जोशीमठ में हल्की बारिश शुरू हो गई और ऊंचाई वाले इलाकों हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, बदरीनाथ की चोटियों पर पर बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं जिले के निचले इलाकों गोपेश्वर, चमोली, पीपलकोटी सहित अन्य जगह बादल छाए रहे।
पांच दिन बिगड़ा रहेगा मौसम