खबर शेयर करें -

धानाचूली-पहाड़पानी मोटर मार्ग स्थित चौरलेख के पास सोमवार देर रात 10:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

बिन्दुखत्ता – सड़क दुर्घटना में 25 वर्षीय युवती की दर्दनाक मौत, यूनिवर्सिटी में परीक्षा देने जा रही युवती

धानाचूली-पहाड़पानी मोटर मार्ग स्थित चौरलेख के पास सोमवार देर रात 10:30 बजे एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर बुलाया और सभी घायलों को खाई से निकालकर पदमपुरी सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं छह घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया गया कि सभी लोग पाटी में आयोजित सगाई कार्यक्रम से लौट रहे थे।

धानाचूली पुलिस चौकी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सोमवार रात एक ऑल्टो कार लोहाघाट से धारी की ओर आ रही थी। कार सवार सभी लोग एक पारिवारिक सगाई कार्यक्रम में लोहाघाट के पाटी गए थे। सोमवार देर रात लौटते समेत चोरलेख के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल से बीच सड़क हुई मार पीट, मंत्री के कपड़े फटे

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय लोगों को खाई से निकालकर 108 एंबुलेंस से पदमपुरी अस्पताल भेजा। डॉ. जयमाला ने बताया कि नवीन चंद्र (50) पुत्र सेवक राम, निवासी ग्वालाकोट (अघरिया) धारी जिला नैनीताल की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी। वहीं विमला देवी (44) पत्नी बुद्धि राम, ईश्वरी राम (65) पुत्र दीवान राम, बुद्धि राम (52) पुत्र सेवक राम, गीता (21) पुत्री बुद्धि राम और गिरीश चंद्र पुत्र (25) पुत्र बुद्धि राम, कार चालक दीपक चंद्र (38) पुत्र अंत राम का प्राथमिक उपचार किया गया। बाद में सभी को हल्द्वानी रेफर कर दिया।
विधायक राम सिंह कैड़ा ने हल्द्वानी अस्पताल में घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार देने को कहा। विधायक ने कहा कि वह पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन से वार्ता करेंगे।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल मस्जिद कब-कब बनीं? कहां से हुई फंडिंग? निर्माण दस्तावेज सरकारी कार्यालयों से गायब, आंख मूंदे बैठा प्रशासन

स्कूल जा रही पांचवीं की छात्रा को सांड ने कुचला, हादसे के बाद परिवार में पसरा मातम

मुक्तेश्वर थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी लोग गिरीश चंद्र की सगाई कर लोहाघाट के पाटी से लौट रहे थे। मृतक नवीन चंद्र घर में खेतीबाड़ी करता था। ग्रामीणों ने बताया कि रात बारिश और कोहरे के चलते कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है।