खबर शेयर करें -

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में मिले ई रिक्शा चालक के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. रिक्शा चालक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. दोनों ने मिलकर आम के बाग में गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था. अब पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.

14 जुलाई को आम के बाग में मिला था ई-रिक्शा चालक का शव: बता दें कि बीती 14 जुलाई को पथरी थाना क्षेत्र में आम के बाग में एक व्यक्ति का शव मिला था. मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश (उम्र 48 वर्ष) निवासी अंबू वाला, पथरी (हरिद्वार) के रूप में हुई. पथरी थाने में मृतक प्रदीप कुमार के भतीजे मांगेराम ने गला घोंटकर हत्या किए जाने के संबंध में तहरीर दी थी. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

दूसरा पति था प्रदीप, सलेक से चल रहा था प्रेम प्रसंग: जांच के दौरान पुलिस को मिली जानकारी कि महिला के पहले पति की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद 10 साल पहले महिला ने प्रदीप से विवाह किया था. महिला का गांव के ही सलेक नाम के एक व्यक्ति से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था. जांच में ये भी सामने आया कि घटना के दिन से ही सलेक का मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है और वो गांव से फरार चल रहा है.

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

सलेक के हाथों करवाई प्रदीप की हत्या: इसके आधार पर पुलिस की टीम ने मृतक प्रदीप की 36 वर्षीया पत्नी से पूछताछ की. पूछताछ ने महिला ने अवैध प्रेम प्रसंग और षड़यंत्र रचकर सलेक के हाथों प्रदीप की हत्या कराना स्वीकार किया. पूरी सच्चाई सामने आने पर हत्या के आरोपी प्रेमी सलेक को आज लक्सर रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें -  💥 “धामी ने मांगे 17 हजार करोड़!” — दिल्ली में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात, उत्तराखंड के विकास के लिए बड़ी पहल 🚀🏔️

हत्या में इस्तेमाल गमछा भी बरामद: सलेक की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने गला घोंटकर हत्या करने में इस्तेमाल गमछा भी बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी की पहली शादी से 3 लड़कियां हैं. जबकि, प्रदीप से 2 बच्चे हैं. दूसरी शादी से भी असंतुष्ट महिला ने गांव में ही प्रेमी बनाया था. जिसके बाद मिलकर उसने अपनी पति की हत्या करवा दी.

“प्रदीप की हत्या के मामले में आरोपी सलेक और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है.”– मनोज नौटियाल, पथरी थाना प्रभारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad