खबर शेयर करें -

लक्सर: हरिद्वार के लक्सर रेलवे कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में महिला का सड़ा-गला शव मिला है. क्वार्टर से उठ रही दुर्गंध से अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की मौत करीब एक सप्ताह पहले हुई हो. पुलिस महिला के साथ दुष्कर्म और उसके बाद हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल, गुरुवार को लक्सर के स्थानीय लोगों ने रेलवे क्वार्टर से तेज दुर्गंध आने पर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्वार्टर का दरवाजा खोला तो अंदर एक महिला का सड़ा गला शव पड़ा मिला. शव की पहचान करना मुश्किल रहा. पुलिस ने मामले की जानकारी रेलवे कॉलोनी में रहने वाले लोगों से ली.

यह भी पढ़ें -  🚫 उत्तराखंड: ड्यूटी पर नशे में पहुंचे कनिष्ठ सहायक निलंबित, ₹500 का जुर्माना भी लगा 🍾➡️❌

जहां पता चला कि क्वार्टर में कई सालों से 65 से 70 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला रह रही थी, जिसका एक दिव्यांग बेटा भी है, जो एक हलवाई के यहां काम करता है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से न तो बुजुर्ग महिला दिखाई दे रही थी और न ही उसका बेटा. लेकिन किसी ने अंदेशा नहीं जताया था कि इतनी बड़ी घटना हो सकती है.

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का मौसम 18 जुलाई 2025: पिथौरागढ़, बागेश्वर में येलो अलर्ट, टिहरी से उधम सिंह नगर तक बरसेंगे मेघ

वहीं पुलिस को कमरे से कपड़े और कुछ जरूरी सामान मिला है. लेकिन महिला की पहचान और मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस अब महिला की पहचान के प्रयासों के साथ-साथ लापता युवक की भी तलाश में जुट गई है. घटना से रेलवे कॉलोनी में दहशत और चिंता का माहौल है.

यह भी पढ़ें -  रोडवेज बस की चपेट में आए स्कूटी सवार बाप-बेटी, पिता ने मौके पर तोड़ा दम

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. महिला की हत्या हुई है या स्वाभाविक मौत है? फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.