खबर शेयर करें -

विनोद सिडकुल की एक कंपनी में बतौर श्रमिक कार्यरत था। जिसे डेढ़ माह पूर्व काम से हटा दिया गया था। जिसके बाद से वह बेरोजगारी के चलते परेशान रहता था।

ब्लैकमेल करना युवक को पड़ा भारी हल्द्वानी में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,

उत्तराखंड में पंतनगर विश्वविद्यालय परिसर की इंदिरा कॉलोनी में एक युवक बेरोजगारी से तंग आकर फंदे पर झूल गया, जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें -  'ऑपरेशन कालनेमि' का शंखनाद कर बोले सीएम धामी, 'ढोंगियों सुधर जाओ, नहीं तो पुलिस आपका ऐसे करेगी द एंड'

जानकारी के अनुसार, बेलही देवरिया (यूपी) निवासी विनोद कुमार गुप्ता उर्फ बिल्ला(36) पुत्र स्व. राजबली गुप्ता पंतनगर विवि परिसर की इंदिरा कॉलोनी में अपनी पत्नी व चार बेटियों के साथ झोपड़ी में रहता था। उसके ससुराल वाले भी वहीं पड़ोस में रहते हैं। स्वभाव से बेहद सरल और मिलनसार विनोद सिडकुल की एक कंपनी में बतौर श्रमिक कार्यरत था। जिसे डेढ़ माह पूर्व काम से हटा दिया गया था। जिसके बाद से वह बेरोजगारी के चलते परेशान रहता था।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

शनिवार की देर रात उसकी पत्नी पड़ोस में अपने मायके से घर गई तो विनोद झोपड़ी में ही टीन शेड के एंगल से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटक गया। चीख पुकार सुनकर पहुंचे पड़ोसियों व परिजनो ने उसे फंदे से उतारा। परिजनों के अनुसार, उस समय विनोद की सांसे चल रही थीं, इसलिए वह लोग तत्काल उसे रुद्रपुर चिकित्सालय लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  🔥 उत्तराखंड: चार्जिंग पर लगी ई-स्कूटी में धमाका, घर जलकर हुआ राख – श्रीमद्भागवत गीता रही सुरक्षित! 🙏⚡

आयुष्मान योजना में कार्ड धारक मरीजों का निशुल्क इलाज करने के नाम पर निजी अस्पताल में पकड़ा गया फर्जीवाड़ा,