खबर शेयर करें -

उत्तराखंड (हल्द्वानी) :-जैश-ए-मोहम्मद की धमकी को लेकर अलर्ट, काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर चला चेकिंग अभियान

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड के रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद से रेलवे स्टेशन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एमबीपीजी में हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर तीसरी मंजिल पर चढ़े छात्र

इसी कड़ी में आज काठगोदाम पुलिस और रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते के साथ स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की.
अभियानएसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक के नेतृत्व में स्टेशन परिसर और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस लोगों को जागरूक करते नजर आए. पुलिस ने लोगों से किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखने पर इसकी जानकारी पुलिस, जीआरपी और रेलवे पुलिस को देने को कहा.

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: एमबीपीजी में हाई वोल्टेज ड्रामा, ताला तोड़कर तीसरी मंजिल पर चढ़े छात्र

गौरतलब है कि हरिद्वार रेलवे स्टेशन अधीक्षक को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नाम से एक पत्र मिला था. जिसमें हरिद्वार रेलवे स्टेशन सहित उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. पत्र में आतंकी संगठन ने 25 अक्टूबर को स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी है.