देहरादून: थाना प्रेमनगर श्रेत्र के अंतर्गत शुक्रवार सुबह विंग-2 में एक युवती कमरे में मृत मिली. सूचना मिलते ही थाना प्रेम नगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.
पुलिस जांच में सामने आया है कि युवती ने अपनी चचेरी बहन को आखिरी मैसेज किया था. युवती का भाई दुबई में नौकरी करता है. भाई शुक्रवार देर रात देहरादून पहुंच गया और उसके बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई.
सुबह 4 बजे उठकर चाय पी, फिर मौत को लगा लिया गले: परिजनों की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई कि प्रेम नगर विंग-2 की रहने वाली 23 वर्षीय छात्रा शुक्रवार की सुबह करीब 4 बजे से उठी. युवती ने अपने लिए चाय बनाई और आधी कप ही पी. उसके बाद वो अपने कमरे में चली गई. कुछ देर बाद जब परिजन कमरे में युवती को उठाने गए तो युवती को मृत पाया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित: परिजनों ने फिर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रेम नगर पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी. उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस के अनुसार परिजनों ने बताया कि-
युवती दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रही थी. दो बार एग्जाम भी दिया था. वो कुछ समय से तनाव में भी थी, उसका इलाज भी चल रहा था. इसी कारण वह इन दिनों घर पर ही रह रही थी. युवती के शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस और फॉरेंसिक टीमें जांच कर रही हैं.
– गिरीश नेगी, थाना प्रेमनगर प्रभारी –
चचेरी बहन को किया था मैसेज: पुलिस के मुताबिक युवती ने इस कदम को उठाने से पहले अपनी चचेरी बहन को एक मैसेज भी किया था.