उत्तराखंड, नैनीताल
दीपावली से पहले महंगाई का झटका लग रहा है। उत्तराखंड के सहकारी दुग्ध संघ ने दूध व दुग्ध पदार्थों के दाम बढ़ा दिए हैं। 20 अक्टूबर से नैनीताल दुग्ध संघ ने आंचल दूध एवं उत्पादों के दामों में बढ़ा दी है। गौरतलब है कि विगत एक सितंबर को भी दुग्ध संघ द्वारा दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के दामों में बढ़ोतरी की गई थी, 50 दिन के भीतर यह दूसरी मूल्य वृद्धि है।
नैनीताल दुग्ध संघ ने उपभोक्ता दर की नई लिस्ट जारी कर दी है। इसके अनुसार फुल क्रीम दूध के दाम दो रुपये बढ़ाए गए हैं। जिसके बाद यह दूध अब 62 से बढ़ाकर 64 रुपये प्रतिलीटर हो गया है, जबकि स्टैंडर्ड दूध का एक लीटर वाला पैकेट अब 51 से बढ़कर 53 रुपये प्रतिलीटर का हो जाएगा। स्टैंर्डड दूध का आधे लीटर वाले पैकेट 26 रुपये की जगह 27 रुपये देने होंगे।इसके अलावा टोंड दूध 48 रुपये की जगह 50 रुपये, डबल टोंड दूध 46 रुपए की जगह अब 48 रूपये का मिलेगा। पहाड़ी गाय का दूध अब 50 के बजाय 52 रुपये लीटर मिलेगा। जबकि 200 ग्राम पनीर का पैकेट 70 के बजाय 75 रूपये का मिलेगा। एक किलो का पनीर का 350 वाला पैकेट 370 का मिलेगा।