खबर शेयर करें -

 


⚡ देहरादून: सहस्त्रधारा में फटा बादल, प्रशासन अलर्ट 🚨 – SDRF-NDRF जुटीं रेस्क्यू में, दो लापता, दुकानें बहीं!

देहरादून। राजधानी देहरादून के सहस्त्रधारा क्षेत्र के कारलीगाढ़ में देर रात बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई। जिला प्रशासन, SDRF और NDRF की टीमें रेस्क्यू एंड रिलीफ ऑपरेशन में जी-जान से जुटी हुई हैं। मौके पर दुकानों के बह जाने और दो लोगों के लापता होने की खबर है।

यह भी पढ़ें -  ⚡ “20 लाख का माल सीज, 3 अवैध फैक्ट्रियां सील!” — हल्द्वानी में मिलावटखोरी पर प्रशासन का तगड़ा एक्शन, रसायनों से बन रही थीं मिठाइयां और बताशे 🍬🚫

🌧️ सबसे बड़ी हाइलाइट्स 👇

✔️ देर रात भारी बारिश के बाद कारलीगाढ़ सहस्त्रधारा में बादल फटा
✔️ प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया।
✔️ डीएम सविन बंसल ने खुद मोर्चा संभाला, विभागों के बीच समन्वय किया।
✔️ SDRF, NDRF और लोनिवि की टीमें रेस्क्यू में जुटीं।
✔️ कुछ दुकानों के बहने की सूचना, बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं।
✔️ दो व्यक्ति लापता, तलाश जारी।
✔️ SDM कुमकुम जोशी रात में ही मौके पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की।

यह भी पढ़ें -  ⚠️ “रील्स का चस्का बना रहा मन को बीमार!” — मोबाइल की स्क्रीन में गुम लोग हो रहे तनावग्रस्त, नींद गायब, चिड़चिड़ापन बढ़ा 😴📵

📌 प्रशासन की सक्रियता

➡️ डीएम सविन बंसल ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा और कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।
➡️ राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए SDRF, NDRF और लोनिवि की टीमें जरूरी उपकरणों के साथ मैदान में उतार दी गई हैं।
➡️ प्रभावित क्षेत्र में नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उधम सिंह नगर: बिग ब्रेकिंग़ इंटेलिजेंस ब्यूरो इंडियन आर्मी जवान का आकस्मिक निधन; परिवार में शोक की लहर

⚠️ सुरक्षा अलर्ट

👉 प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के पास न जाएं और अफवाहों पर ध्यान न दें।
👉 किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला आपदा प्रबंधन को सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।


🔑

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor