पाँच उपभोक्ता पकड़े गए, कनेक्शन काटे – मुकदमा दर्ज
🔎 मुख्य बातें (Highlights)
-
📍 कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर छापेमारी
-
🚔 पाँच उपभोक्ता चोरी करते पकड़े गए
-
✂️ मौके पर ही अवैध कनेक्शन काटे गए
-
⚖️ विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज
-
🔧 मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि
📰 पूरी खबर
कालाढूंगी। विद्युत विभाग की टीम ने बुधवार को कालाढूंगी क्षेत्र में अवैध विद्युत कनेक्शनों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान 5 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया।
👉 विभागीय अधिकारियों ने तुरंत ही उनके अवैध कनेक्शन काट दिए और चोरी की पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
एसडीओ दीपक पाठक ने बताया कि एई अमित आर्य के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी के दौरान टीम ने कई स्थानों पर जांच की। इसमें शाहिद खान, किशोर चंद्र, राजेश कुमार, चरणजीत कौर और भुवन बधानी के घरों में मीटर से छेड़छाड़ की पुष्टि हुई।
⚡ ऐसे मामलों में विद्युत विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिजली चोरी पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।
🚨 विभाग की सख्ती
-
⚡ अवैध कनेक्शन तुरंत काटे जाएंगे
-
⚖️ दोषियों पर मुकदमा दर्ज होगा
-
🛑 बिजली चोरी करने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा
📢 विद्युत विभाग का संदेश:
“बिजली चोरी केवल अपराध ही नहीं बल्कि समाज और प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर बोझ है। उपभोक्ताओं से अपील है कि वैध कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें।”





