खबर शेयर करें -

😱 पंचायत को भी बनाया गुमराह, 7 पर FIR दर्ज

रुद्रपुर।
विदेश जाने का सपना दिखाकर ठगी करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। न्यूज़ीलैंड वर्किंग वीज़ा दिलाने के नाम पर रुद्रपुर निवासी युवक से करीब 24 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। आरोपियों ने वीज़ा, एयर टिकट और अन्य खर्चों के नाम पर कुल 28 लाख रुपये की मांग की थी। मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 🚨


📝 कैसे शुरू हुई ठगी की कहानी?

बिंदुखेड़ा निवासी जसप्रीत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि
📅 मई 2023 में उसकी मुलाकात काशीपुर स्थित एक कार्यालय में विशाल कुमार शर्मा से हुई थी।

यह भी पढ़ें -  🛑 🔥 उत्तराखंड में कांग्रेस का कुनबा बढ़ा 👥 पूर्व CM हरीश रावत की मौजूदगी में 20+ लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ

👉 विशाल ने अपने साथी आवेज के साथ मिलकर खुद को

  • 🌍 विदेश भेजने वाला एजेंट

  • ✈️ न्यूज़ीलैंड वर्किंग वीज़ा विशेषज्ञ
    बताया।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे
✔️ वर्किंग वीज़ा
✔️ एयर टिकट
✔️ अन्य जरूरी औपचारिकताएं
पूरी करवा देंगे।


💰 28 लाख की डिमांड, लाखों खाते में जमा

आरोपियों ने पूरे पैकेज के लिए
💸 28 लाख रुपये की मांग की।

उनकी बातों में आकर—

  • 🧑‍💼 जसप्रीत सिंह ने 11 लाख रुपये

  • 👥 उसके मित्र आयुष्मान सिंह ने 2 लाख रुपये

यह भी पढ़ें -  🚗⚠️ मौसम बदला, पहाड़ों में बढ़ा सैलानियों का दबाव! 🏔️ भीमताल के कोटला में दो कारों की जोरदार टक्कर, बड़ा हादसा टला

👉 अलग-अलग तिथियों में आरोपियों के बैंक खातों में रकम ट्रांसफर कर दी।

इसके बाद भी आरोपियों ने कभी
📄 वीज़ा प्रक्रिया,
✈️ टिकट,
या 📞 सही जानकारी नहीं दी।


😡 पंचायत को भी बनाया गया गुमराह

जब पीड़ित को ठगी का शक हुआ तो
👉 मामले को पंचायत तक ले जाया गया,
लेकिन आरोपियों ने वहां भी
🗣️ झूठे आश्वासन
📑 फर्जी बातें
करके पंचायत को भी गुमराह कर दिया।

समय बीतने के बाद भी जब न वीज़ा मिला, न पैसे वापस हुए, तो पीड़ित ने
🚔 पुलिस की शरण ली।

यह भी पढ़ें -  ⚡😵‍💫 रविवार को बिजली ने कराया हल्द्वानी वासियों को बेहाल! 🔌 शहर से गांव तक दिनभर चली बिजली की आंख-मिचौली,

⚖️ 7 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने
📌 धोखाधड़ी और ठगी से संबंधित धाराओं में
👉 सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि—
🔍 बैंक लेन-देन की जांच
📞 कॉल डिटेल
📂 दस्तावेज़ों की छानबीन
की जा रही है।


⚠️ पुलिस की अपील

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि—

  • ❌ बिना सत्यापन के किसी एजेंट पर भरोसा न करें

  • 📑 विदेश भेजने वाली एजेंसियों की पूरी जांच करें

  • 💳 बैंक ट्रांजैक्शन से पहले सतर्क रहें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

By Editor